5 शतक लगातार…पूरी दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ा, कौन हैं Narayan Jagadeesan? Rishabh Pant की लेंगे जगह

Narayan Jagadeesan : मौजूदा समय में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलती हुई नजर आ रही है, सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ड्रॉ कराने में सफल रही। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में चोट लगी, जिसके चलते उन्हे अगले मैच से बाहर होना पड़ा, अब उनकी जगह 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले मैच के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। आगे उनके बारें में विस्तार से बताने वाले है।

कौन है Narayan Jagadeesan ?

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत की जगह स्क्वाड में जगह दी गई है। अब ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में ध्रुव जूरेल या नारायण जगदीशन में से किसी एक बल्लेबाज को टीम में जगह दी जा सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें युवा विकेटकीपर नारायण जगदीशन की मौजूदा उम्र 29 साल है और वह तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है।

घरेलू क्रिकेट में लगाए थे लगातार 5 शतक

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज के 5 वें टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है। यह पहला मौका है, जब उन्हे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है, ऐसी खबरें थी की ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है,हालांकि चोटिल होने की वजह से ईशान उपलब्ध नहीं थे, इस वजह से नारायण जगदीशन को मौका मिला।

आपको जानकारी के लिए बता दें युवा खिलाड़ी ने साल 2022 में विजय हज़ारे ट्रॉफी में लगातार 5 पारियों में 5  शतक लगाकर सुर्खियों में छा गए थे, लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर है ।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने की अंग्रेजों की बुरी तरह धुनाई, इन 3 सितारों ने मचाया तहलका

इस तरह रहा है फर्स्ट क्लास रिकार्ड

तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) के फर्स्ट क्लास रिकार्ड पर नजर डालें तो इनके आँकड़े शानदार रहे है, इन्होंने प्रथम श्रेणी के 52 मैचों कि 79 पारियों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले है, वहीं 321 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है। यह उम्मीद की जा रही है की अगर ओवल टेस्ट में इन्हे टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो बल्ले से कमाल कर सकते है।

नारायण जगदीशन से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...