Coach-Gambhir-Selected-15-Lions-For-Olympics-2028-Rohit-Virat-Are-Out-This-New-Army-Will-Bring-Gold

Olympics 2028: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ओलंपिक में भागीदारी का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है और इसी के साथ टीम इंडिया के लिए एक नई शुरुआत का मौका भी तैयार हो गया है।

कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संभावित 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें कई युवा सितारों को मौका दिया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली कैसे दिग्गजों को इस योजना से बाहर रखा गया है।

रोहित- कोहली आउट

Olympics 2028
Olympics 2028

आपको बता दें, ओलिंपिक में 20 ओवर का क्रिकेट खेला जा सकता है। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) का हिस्सा नहीं होंगे।

साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब बीसीसीआई और कोचिंग स्टाफ भविष्य की ओर देख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में नई पीढ़ी अब भारत को ओलंपिक गोल्ड दिलाने की जिम्मेदारी उठाएगी।

यह भी पढ़ें: 2026 T20 World Cup के लिए कप्तान सूर्या ने चुन लिए 15 धुरंधर, लेकिन इन 7 पर रहेगी सबकी निगाहें

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

कोच बनने के बाद से ही गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि वो हर फॉर्मेट के लिए अलग दृष्टिकोण अपनाएंगे। युवा खिलाड़ियों को मौका देना, भविष्य की तैयारी करना और फिटनेस के आधार पर चयन करना उनका मूल मंत्र है।

गंभीर का मानना है कि भारत के पास युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं और सही समय पर उन्हें मंच दिया जाए, तो वे इतिहास रच सकते हैं। ऐसे में ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में भी गंभीर युवा खिलाड़ी को ज्यादा मौका देंगे

गोल्ड जीतने पर होगी भारत की नजर

भारत ने अब तक क्रिकेट में ओलंपिक का स्वाद नहीं चखा है क्योंकि यह खेल पहले ओलंपिक का हिस्सा नहीं था। अब जब मौका मिला है, तो भारतीय टीम की निगाहें सिर्फ भागीदारी (Olympics 2028) पर नहीं, सीधा गोल्ड मेडल जीतने पर टिकी हैं। कोच गंभीर की युवा सेना, तेज गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजों की आक्रामक शैली इस सपने को सच कर सकती है।

Olympics 2028 के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रियान पराग, जीतेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रणजी क्रिकेटर पर से हटाया आजीवन प्रतिबंध, जानिए क्या था 4 साल पुराना मामला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...