Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पांचवां और आखिरी मैच द ओवल में खेला जा रहा है। इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट के दो प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सरफराज़ खान एक बार फिर चर्चा में हैं।
आपको बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों की अचानक टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो गई है। तो आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला……
Shreyas Iyer और सरफराज खान की टेस्ट टीम में वापसी!

दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सरफराज खान को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। इस फैसले को क्रिकेट प्रेमी टेस्ट टीम में उनकी वापसी की ओर एक अहम कदम मान रहे हैं।
आपको बता दें, श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम से चोट और फॉर्म में गिरावट के कारण बाहर होना पड़ा था। वहीं सरफराज़ खान को अब तक लगातार घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने के बावजूद स्थायी टेस्ट स्थान नहीं मिला। लेकिन अब दलीप ट्रॉफी में दोनों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: 8 महीनों के बाद टी20I सीरीज खेलेगी टीम, पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्राई सीरीज की हुई घोषणा
घरेलू क्रिकेट में वापसी, टेस्ट की तैयारी!
दलीप ट्रॉफी, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की एक महत्वपूर्ण रेड-बॉल प्रतियोगिता है, जो हमेशा से टेस्ट चयन का आधार रही है। इस साल वेस्ट ज़ोन टीम में अय्यर और सरफराज़ के अलावा यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए यह टूर्नामेंट फॉर्म में वापसी का बड़ा मौका है। टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने सीमित ओवरों में भी अपनी लय खो दी थी। वहीं सरफराज़, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में लगातार शतक जड़े हैं, अब एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
चयनकर्ताओं की होगी नजर
बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने साफ किया है कि टेस्ट टीम में जगह पाना अब आसान नहीं है। चयनकर्ता अजित अगरकर ने संकेत दिए थे कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, लेकिन घरेलू प्रदर्शन हमेशा प्राथमिकता रहेगा। ऐसे में अगर अय्यर (Shreyas Iyer) और सरफराज़ इस टूर्नामेंट में रन बरसाते हैं, तो चयनकर्ताओं की नज़रें उन पर टिकना तय है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, एक साथ चार दिग्गजों की वापसी पक्की