Pakistan Team: एशिया कप 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन इस आगामी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) अब इस एक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने यह फैसला भारत की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने पर लिया है।
पाकिस्तान टीम नहीं खेलेगी यह टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। यह फैसला भारत-पाक संबंधों के क्रिकेट मैदान में असर को दर्शाता है। पीसीबी ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स नाम के टूर्नामेंट में अपनी टीम (Pakistan Team) को भविष्य में हिस्सा लेने से पूरी तरह रोक दिया है। इस निर्णय के पीछे कारण है भारत की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करना।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: एमएस धोनी की विदाई से पहले बड़ा धमाका, सामने आया CSK का नया लीडर
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया था इंकार
दरअसल, WCL 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला होना था। लेकिन भारतीय टीम ने आतंकवादी हमले और उसके बाद हुए “ऑपरेशन सिंदूर” का हवाला देते हुए पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। इसके पीछे भारतीय टीम की भावना थी कि वे देश के खिलाफ आतंकी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना उचित नहीं मानते।
भारतीय टीम में शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। भारत के हटने के बाद आयोजकों ने पाकिस्तान को अंक दे दिए, जिससे वह सीधे फाइनल में पहुंच गया। इस पर ही PCB ने विरोध जताया और कहा कि यह आयोजन पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं था।
पीसीबी ने कही ये बात
पीसीबी ने मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वर्चुअल बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) घोषणा करता है कि वह भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भाग लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा है।”
पीसीबी ने भारत की टीम को अंक देने के आयोजकों के निर्णय को “पाखंडपूर्ण और पक्षपातपूर्ण” करार दिया है। बोर्ड का मानना है कि इस तरह के फैसले खेल की मूल भावना के खिलाफ हैं और इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप की बू आती है।
यह भी पढ़ें: बुमराह समेत इन 5 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, एशिया कप 2025 से गौतम गंभीर ने निकाला बाहर