Team-India-Announced-For-Asia-Match

Team India : आगामी एशिया कप मैच से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में टीम इंडिया (Team India) की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस चयन में सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार के छह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रगति कर रहा है।

उनका चयन न केवल बिहार के लिए गौरव की बात है, बल्कि भारत के प्रतिभा भंडार में बढ़ती गहराई और विविधता को भी दर्शाता है।

एशिया मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान

आगामी एशिया कप मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है, जिसमें बिहार के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल यह टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट की नहीं बल्कि रग्बी की है।

दरअसल बिहार पहली बार 9 और 10 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एशिया रग्बी अंडर-20 रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप 2025 (Asia Rugby Under-20 Rugby Sevens Championship 2025) की मेज़बानी करेगा।

इस अवसर पर, आज भारत की अंडर-20 पुरुष और महिला रग्बी टीमों की आधिकारिक टीमों की घोषणा की गई। यह घोषणा भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ (IRFU) के अध्यक्ष राहुल बोस ने की, जिसकी पुष्टि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, सीईओ रवींद्रन शंकरन ने की।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, एक साथ चार दिग्गजों की वापसी पक्की

कोलकाता में राष्ट्रीय शिविर के बाद टीमों का चयन

Team India

टीमों का चयन 3 जुलाई को कोलकाता स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र में शुरू हुए राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के बाद किया गया। दोनों भारतीय टीमें एशिया के कुछ सबसे मज़बूत रग्बी खेलने वाले देशों के खिलाफ घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पुरुष वर्ग में भारत के अलावा, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, चीन, कज़ाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, श्रीलंका और मलेशिया की टीमें भाग लेंगी। महिला वर्ग में भी इन्हीं देशों की टीमें हिस्सा लेंगी, बस नेपाल ने मलेशिया ने ली है।

बिहार के छह खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल

रवींद्रन शंकरन ने बिहार के छह खिलाड़ियों के चयन पर बेहद गर्व व्यक्त किया—महिला टीम में चार और पुरुष टीम में दो। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और राज्य के युवा एथलीटों के लिए एक बड़ी प्रेरणा का काम करेगा।

बिहार से चयनित खिलाड़ियों में महिला टीम में आरती, अंशु, अल्पना और गुरिया शामिल हैं, जबकि पुरुष टीम में गोल्डन और सागर को शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल के सुमित कुमार रॉय अंडर-20 पुरुष टीम के कप्तान होंगे, जबकि करण राजभर उप-कप्तान होंगे।

महिला वर्ग में, राजस्थान की भूमिका शुक्ला टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि महाराष्ट्र की तनुश्री भोसले उप-कप्तान होंगी। पुरुष टीम के कोच फ्रांसिस्को ‘पाको’ हर्नांडेज़ होंगे, और टेरेंस जोसेफ उनकी सहायता करेंगे। महिला टीम के कोच कियानो फौरी करेंगे, जबकि तिलक राज सहायक कोच होंगे।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप 2026 में ये 3 खिलाड़ी भारत को दिला सकते हैं ट्रॉफी, पर गंभीर नहीं देते इन्हें भाव

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...