The Film Based On Virat Kohli'S Character Became A Blockbuster, Earned Rs 300 Crores
The film based on Virat Kohli's character became a blockbuster, earned Rs 300 crores

Virat Kohli : विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल है। उनकी जीवनी पर हर कोई फिल्म बनाना चाहता है। साथ ही उनका रोल प्ले करने के लिए हर एक्टर तैयार है। ऐसे में आपको बता दें कि विराट कोहली के किरदार से जुड़ी एक फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है।

इतना ही नहीं उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कलेक्शन किया है। आइये जानते है उस फिल्म के बारे में।

विराट से जुड़ी फिल्म सैयारा का चला जादू

Virat Kohli

हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वह फिल्म सैयारा है। जी हाँ, फिल्म सैयारा में अहान पांडे ने जिस कृष कपूर का रोल अदा किया है वह और किसी से नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) से ही प्रेरित है। इसका खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि खुद फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया है।

डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया खुलासा

Virat Kohli

मोहित सूरी ने फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि, ”विराट (Virat Kohli) की जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए है। फिर वह एक दिन वापसी करते है और फिर से शतक बनाते है। वह वाकई एक महान खिलाड़ी है और ऐसे लोग होंगे जो रन बनाएंगे और रिकॉर्ड तोड़ेंगे, लेकिन अगर आपको हमेशा याद रखा जाना है, तो आपको विराट (Virat Kohli) जैसा जीवन जीना होगा। यह सबसे अच्छा उदाहरण था। उन्होंने इसे अपने तरीके से किया है। उन्होंने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया है।”

विराट से प्रेरित होकर बनाया कृष कपूर का किरदार

Virat Kohli
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “विराट (Virat Kohli) एक सच्चे लीजेंड हैं। कई लोग रन बनाएंगे, रिकॉर्ड तोड़ेंगे, लेकिन हमेशा याद रखने वाला वही होगा जिसने अपनी ज़िंदगी विराट की तरह जी। उन्होंने क्रिकेट के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण दिया।

मैं चाहता था कि मेरी फिल्म का संगीत भी कुछ ऐसा ही हो सिर्फ़ हिट गाने बनाने या शतक लगाने तक्क ही सीमित ना रहे। बल्कि फिल्म के संगीत को हमेशा लोग याद रखे ऐसा कुछ फिल्म में रहे तो बेहतर होगा।’

फिल्म ‘सैयारा’ ने कमा लिए 300 करोड़ रुपए

Virat Kohli

इस तरह फिल्म सैय्यारा में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रेरणादायक सफर को दिखाया गया है और ज़िंदगी और संगीत के बीच एक खूबसूरत रिश्ता कायम किया गया है। वहीं बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपये कमा लिए है।

सैय्यारा की बात करें तो फिल्म की काफी चर्चा हो रही है और लोग इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अहान और अनित के अलावा राजेश कपूर, गीत अग्रवाल और शान ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें : ‘Saiyaara’ ने कर ली बंपर कमाई! जानिए कौन-कौन सी हिट फिल्मों को पछाड़ा और कौन सी हैं आगे

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...