Team India : भारत एवं इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल भारतीय टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी को हाल ही में घरेलू टीम का हेड कोच बनाया गया है, आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर बना हेड कोच

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। धाकड़ खिलाड़ी को बंगाल अन्डर-23 टीम का हेड कोच बनाया गया है। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की। इस दौरान उन्होंने लिखा है की,
“एक नए अध्याय की शुरुआत…बंगाल अंडर-23 टीम का मुख्य कोच बनने की मेरी यात्रा शुरू हो चुकी है, और यह मेरे लिए गौरव का क्षण है।कोचिंग सिर्फ निर्देश देना नहीं है, यह विश्वास जगाना है,कौशल को निखारना है,और एक ऐसी टीम बनाना है जो एक-दूसरे के लिए खेले।”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज में जीत के बाद दर्द में तड़प रहे हैं केएल राहुल, बोले – ‘मेरे लिए यह मुश्किल फैसला था….’
कर चुके है सन्यास का ऐलान
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी, धाकड़ खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में बंगाल के लिए अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेला। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतिम बार 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई शृंखला में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
ऐसा रहा टेस्ट करियर
अगर हम टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 40 टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान धाकड़ उन्होंने 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.41 की औसत से 1353 रन बनाएं है। इस प्रारूप में इनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले है, 117 रनों की पारी इनके टेस्ट करियर की सबसे बेस्ट पारी रही है।
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें