Created A Stir With Bat And Ball In England, Yet 5 Star Players Will Not Be Part Of Asia Cup 2025
Created a stir with bat and ball in England, yet 5 star players will not be part of Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर कर हिसाब चुकता किया है। वहीं अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम की नजरें आने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) पर है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होना है जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी-20 होगा।

ऐसे में भारतीय टीम में वो पांच धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल नहीं होंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। आइए जानते है वे कौन से पांच खिलाड़ी है जो एशिया कप (Asia Cup 2025) से नदारद रहेंगे।

शुभमन गिल

Asia Cup 2025

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ एशिया कप का हिस्सा नहीं होने वाले है। शुभमन गिल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम का हिस्सा है लेकिन उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में वह एशिया कप (Asia Cup 2025) में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे।

मोहम्मद सिराज

Asia Cup 2025

मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कमाल का रहा था। आखिरी मैच में उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा था। यही वजह है कि चयनकर्ता सिराज को एशिया कप में आराम देने पर विचार कर सकते है। क्योंकि आईपीएल के बाद से ही लगातार सिराज खेल रहे है।

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने गेंदबाजी से इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है। सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ही टीम इंडिया की जीत में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले गेंदबाज थे। लेकिन खबरों की माने तो कृष्णा भी टीम का हिस्सा नहीं होने वाले है।

केएल राहुल

Asia Cup 2025

केएल राहुल भी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उनका बल्ला जमकर बोला है। राहुल ने 500 से ज़्यादा रन बनाए है। लेकिन वह भारत की टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह

Asia Cup 2025

भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का भी एशिया कप (Asia Cup 2025) से बाहर होना तय है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से तीन मैच खेले थे। वह इस सीरीज के बीच में चोटिल होने की वजह से बाकी के मैच नहीं खेल सके थे। ऐसे में पूरी सम्भावना है कि वह एशिया कप में भी नहीं खेलते नजर आएँगे।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से ऋषभ पंत की हुई छुट्टी, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया से रिप्लेस

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...