Bihar-News-Donald Trump Becomes Resident Of Bihar-Fill-Form-For-Resident
bihar-news-Donald Trump becomes resident of Bihar-fill-form-for-resident

Bihar News : बिहार (Bihar News) में इन दिनों जहां एक ओर आवासीय सर्टिफिकेट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। तो दूसरी ओर इन सर्टिफिकेट में फर्जी नामों के दर्ज होने के मामले सामने आ रहे है। जिसमें कुत्ते के नाम पर सर्टिफिकेट बनाने का मामला प्रचलन में था। वहीं अब इसी तरीके का एक और मामला सामने आया है। जहां अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम यह सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप के नाम का फर्जी दस्तावेज आया सामने

Bihar News

दरअसल यह खबर बिहार (Bihar News) के समस्तीपुर से सामने आई है। मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रेसिडेंट ट्रम्प के पूरे पारिवारिक विवरण के साथ यह फॉर्म भरा है। आवेदन 29 जुलाई को किया गया था। ऑनलाइन भरे इस फॉर्म में आवेदक का नाम डोनाल्ड ट्रंप तो पिता का नाम फ्रेडरिक ट्रंप दर्ज किया गया है।

वहीं माता का नाम मैरी ऐनी मैकलियोड लिखा है। इसके अलावा, ग्राम हसनपुर, वार्ड संख्या 13, डाकघर बकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर, राज्य बिहार लिखा है। ईमेल आईडी donaldtrumpofficial@gmail.com भी दर्ज है।

मामले में प्राथमिकी दर्ज

आवेदन पत्र पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ कई निजी जानकारियां दी गई है। इस मामले के आने के बाद इस पर तुरंत कार्रवाई की गई। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को ही इस आवेदन को खारिज कर दिया था।

साथ ही, समस्तीपुर के साइबर थाना में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई है और आईपी एड्रेस ट्रैकिंग की प्रक्रिया जारी है।

इन फर्जी दस्तावेजों के पीछे है साजिश

प्रशासनिक जाँच में यह स्पष्ट हो गया कि यह आवेदन पूरी तरह से फर्जी है। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन में दर्ज आधार नंबर किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेज से छेड़छाड़ करके जोड़ा गया था। आवेदन में दावा किया गया था कि ट्रंप समस्तीपुर के हसनपुर गाँव में रहते हैं। लेकिन जब स्थानीय अधिकारियों ने सत्यापन किया तो यह मामला धोखाधड़ी की श्रेणी में पाया गया।

पहले भी कई VVIP लोगों के नाम से आ चुके है आवेदन

बता दें, कुछ दिन पहले भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के नाम से भी एक आवेदन आया था। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। अगले ही दिन विभाग को उनके नाम से सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर वाला एक ऑनलाइन आवेदन मिला था जिसमें पता मुजफ्फरपुर ज़िला लिखा था। पुलिस इस मामले की भी जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें : बिहार में हुआ अजब-गजब, नाम डॉग बाबू और बाप का नाम कुत्ता बाबू, मां का नाम कुटिया देवी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...