White-Beard-And-Tired-Eyes-You-Would-Have-Never-Seen-Such-A-Picture-Of-Kohli-Before-The-Hearts-Of-The-Fans-Are-Brokenwhite-Beard-And-Tired-Eyes-You-Would-Have-Never-Seen-Such-A-Pict

Virat Kohli: वो कहते है न कि समय किसी का इंतजार नहीं करता, यह कहावत कही न कही भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर बिल्कुल फिट बैठती है। टी20 क्रिकेट के बाद किंग कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है, वह अब वनडे क्रिकेट में बस सक्रिय है। कोहली इन दिनों लंदन में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिता रहे है, इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई है। जिसे देख हैरान हो गए है।

सफेद दाढ़ी और थकी आंखे

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल सोशल मीडिया पर भारतीय पूर्व कप्तान किंग कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, इस वायरल तस्वीर में किंग कोहली की दाढ़ी सफेद नजर आ रही है, और आंखे भी थकी हुई नजर आ रही है। वायरल तस्वीर में कोहली ब्लैक कैप और  स्वैटशर्ट पहने नजर आ रहे है। अब कोहली की इस वायरल फोटो को देखकर उनके फैंस हैरान हो गए है और उनपर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने कहा कि रिटायरमेंट के कुछ ही महीने बाद कोहली इतने बुड्ढे कैसे लगने लगे?

तो दूसरे यूजर ने उन्हें सफेद दाढ़ी के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि बियर्ड इतना भी व्हाइट नहीं करना था चौकली साहब, एक ने लिखा विराट कोहली अपने रिटायरमेंट की ओर है….. अपने हीरो को बुड्ढे होते देखना इससे ज्यादा कुछ दर्दनीय नहीं है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर पाबंदी, कपल को एंट्री देने से किया इनकार, वायरल हुआ VIDEO

संन्यास की अटकलें तेज

आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किंग कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। 8 जुलाई को किंग कोहली ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के चैरिटी कार्यक्रम के दौरान कोहली ने मजाकिया अंदाज में अपने रिटायरमेंट के पीछे की वजह बताई थी।

उन्होंने कहा था कि “मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को काला रंग दिया था। आप जानते हैं, जब आपको हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंगनी पड़े, तो यह संकेत होता है कि अब आराम करने का वक्त आ गया है।” अब सोशल मीडिया पर किंग कोहली की हालिया फोटो ने उनके वनडे से संन्यास की अटकलों को भी तेज कर दिया है। कई लोगों का मानना है कि वह जल्द ही अब इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 का सबसे बड़ा ट्रेड, CSK में जाएंगे संजू सैमसन, बदले में RR को मिलेंगे ये दो प्लेयर्स

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...