Superstar Fell In Love With A Muslim Girl, After 9 Years Of Struggle, His Family Approved Of His Love!
Superstar fell in love with a Muslim girl, after 9 years of struggle, his family approved of his love!

Superstar: बॉलीवुड में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है. कई सितारे ऐसे हैं जिनका अपने पार्टनर से कुछ ही महीनों या सालों में ब्रेकअप हो गया, तो कई तलाक लेकर अलग हो गए, लेकिन इसी फ़िल्मी दुनिया में एक ऐसा भी अभिनेता है जिसने अपने प्यार के लिए 1-2 नहीं बल्कि 9 साल तक इंतज़ार किया. इस बीच आइए जानें कि वह कौन स्टार (Superstar) है जिसे मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया?

कौन हैं ये Superstar?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

सुपरस्टार (Superstar) सुनील शेट्टी का जन्म आज ही के दिन यानी 11 अगस्त 1961 को मुल्की, मैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ था। उन्होंने 1992 में फ़िल्मों की ओर रुख किया और ‘बलवान’ से डेब्यू किया. सुनील शेट्टी की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और वे इंडस्ट्री के नए एक्शन हीरो बनकर उभरे. उस दौर में जब शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारे चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो के तौर पर सुर्खियाँ बटोर रहे थे, इसी दौरान सुनील शेट्टी ने एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई.

पेस्ट्री शॉप पर हुई मुलाकात

सुनील शेट्टी को मोनिशा कादरी से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात नेपियन सी रोड पर एक पेस्ट्री की दुकान पर हुई थी. सुपरस्टार (Superstar) सुनील अपने इलाके का गुंडा था. एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया था कि माना से मिलने के लिए उन्होंने उनकी बहन से दोस्ती की थी। फिर, अपनी बहन से मिलने के बहाने सुनील, माना से मिलने लगे। फिर उन्होंने अपने एक दोस्त के घर एक पार्टी रखी. पार्टियों के ज़रिए उसकी दोस्ती माना से हुई. फिर दोनों साथ में बाइक पर घूमने जाने लगे. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

मुस्लिम लड़की हुआ प्यार

Sunil Shetty
Sunil Shetty

उन्होंने बताया कि माना से प्यार करने के बावजूद, उन्हें उससे शादी करने के लिए 9 साल इंतज़ार करना पड़ा. दरअसल, हुआ यूँ था कि माना एक मुस्लिम परिवार से थीं. उनके परिवार को सुनील शेट्टी के साथ उनके रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन अभिनेता के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं था.

इसकी एक वजह यह थी कि सुपरस्टार (Superstar) सुनील शेट्टी का परिवार दक्षिण भारत से था. दोनों के धर्म और संस्कृतियाँ अलग-अलग थीं. सुनील की माँ इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं. सुनील अपने परिवार की मंज़ूरी के बिना शादी नहीं करना चाहता था. दोनों के बीच शादी का इंतज़ार बढ़ता ही जा रहा था।

Also Read…रोहित-रितिका और विराट-अनुष्का, जानें पढ़ाई में किस कपल ने मारी बाजी?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...