'It Was Just A Small Mistake...' Sapna Choudhary Broke Her Silence After Years
'It was just a small mistake...' Sapna Choudhary broke her silence after years

Sapna Choudhary: हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज हर गली-मोहल्ले का बच्चा-बच्चा जानता है. आज देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी लोग सपना के गानों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते. सपना का हर स्टेप अपने आप में अलग होता है और चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. तो चलिए आगे जानते हैं कि सपना चौधरी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों खाया जहर?

Sapna Choudhary ने क्यों खाई जहर?

बात साल 2016 की है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की एक रागिनी ‘बिगड़ग्या’ को लेकर विवाद हुआ था. सपना ने यह रागिनी 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चक्करपुर गांव में गाई थी, जिसके शब्दों पर दलित समुदाय के लोगों को आपत्ति हुई और उन्होंने सपना के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया.

सपना चौधरी के खिलाफ बहुजन आजाद मोर्चा ने हिसार के डोगरान मोहल्ला स्थित पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. मोर्चा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष संजय चौहान ने सपना की रागिनी को दलितों का अपमान बताया था. सपना के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाने में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी, जो नवाब सतपाल तंवर नाम के एक शख्स ने दर्ज कराई थी.

Also read…श्रेयस अय्यर की वापसी, एशिया कप 2025 के लिए शुभमन – जायसवाल समेत 15 खिलाड़ियों की टी20 स्क्वाड पर लगी मुहर

डांस करने पर लगा प्रतिबंध

Sapna Chaudhary
Sapna Choudhary

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ SCST एक्ट समेत IPC की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT तक गठित की थी. विवाद के चलते मोर म्यूजिक कंपनी ने सपना से प्रोफेशनल रिलेशन तोड़ दिए थे. कंपनी के गानों पर सपना चौधरी के डांस करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

विवाद सोशल मीडिया पर छाया और सपना चौधरी के खिलाफ अश्लील और भद्दे कमेंट्स किए गए, जिनसे सपना चौधरी इतनी आहत हुईं कि उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उनकी जान बचा ली गई. इसके बाद सपना ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। उस घटनाक्रम के बाद सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वे सफलता के मुकाम पर हैं।

परेशानी से उबरने के लिए करना पड़ा ये काम

आपको बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं. सपना चौधरी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंस्पेक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन पिता की अचानक मौत ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया,क्योंकि उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और इस परेशानी से उबरने के लिए उन्हें डांसर बनना पड़ा.

सपना ने अपना पहला स्टेज शो 10 दिसंबर 2012 को कैथल के पुंडरी कस्बे में किया था. लेकिन उन्हें कोई पेमेंट नहीं मिला. एक दूसरे शो में उन्हें 3100 रुपये की पेमेंट मिली। इस तरह सपना एक डांसर बनीं और ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव से जूझते हुए आज वो एक नेशनल आइकॉन बन चुकी हैं।

Also Read…गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप 2025 से पहले पिता का हुआ निधन

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...