Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ इस मेगा इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी और उपकप्तानी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की कमान को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के खास दोस्तो को मिल सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सम्भाल सकते है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या ने नेट्स पर वापसी कर ली है, ऐसे में वह एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते है। वही उपकप्तान के रूप में चयनकर्ताओं की नजरें इस समय युवा स्टार शुभमन गिल पर टिकी हुई हैं।
सूर्या और रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है, ऐसे में दोनों की बॉन्डिंग काफी स्येट्रांग है। वही रोहित और गिल ने कई मैचों में बतौर सलामी जोड़ी ओपनिंग की है। ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी रोहित शर्मा के चाहते माने जाते है।
यह भी पढ़ें: अरब सागर में जंग के आसार? आमने-सामने आई भारत-पाक नौसेना, जंगी जहाजों की तैनाती से बढ़ा तनाव
चोट के चलते टीम से हुए थे बाहर
आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन अब उन्होंने नेट्स पर वापसी करते हुए बल्लेबाजी शुरू कर दी है। म्यूनिख में उनकी खेल संबंधी हर्निया सर्जरी के बाद यह पहला मौका है जब उन्हें अभ्यास करते देखा गया। चयन समिति के करीबी सूत्र से पता चला है कि उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कप्तानी बरकरार रखने का निर्णय लगभग तय है।
इस वजह से मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी
उपकप्तानी के लिए गिल और ऑलराउंडर अक्सर पटेल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी का अनुभव और इंग्लैंड दौरे पर उनके शानदार प्रदर्शन ने गिल का पलड़ा भारी कर दिया है। माना जा रहा है कि चयनकर्ता उन्हें भविष्य में ऑल-फॉर्मेट लीडर के रूप में तैयार करना चाहते हैं, इसलिए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा सकती है।
बुमराह की वापसी पक्की
इस बार टीम चयन में फिटनेस को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। हार्दिक पांड्या को भी एशिया कप से पहले दो दिन के कड़े फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। अगर वे पास नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर किसी और ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की टीम (Asia Cup 2025) में वापसी लगभग तय है।
🚨 TEAM INDIA ASIA CUP UPDATES 🚨 [PTI]
– Abhishek, Sanju, Tilak, Surya, Hardik set to continue as Top 5.
– Bumrah set to play in the tournament.
– Jitesh or Jurel as 2nd Wicket keeper batter.
– Axar & Gill in the race for Vice Captaincy spot. pic.twitter.com/jsqXvqFZei— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
यह भी पढ़ें: बाइक पर बंधी पत्नी की लाश और 80 किमी लंबा सफर, आपको झकझोर देगी मजबूरी की ये कहानी