वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के सामने ढेर हुआ पाकिस्तान, 5 बल्लेबाज 0 पर आउट 

PAK vs WI : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की शृंखला अब समाप्त हो चुकी है, सीरीज के अंतिम एवं निर्णायक मैच में शाई होप की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर 34 सालों बाद पाकिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय शृंखला अपने नाम की। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम के बल्लेबाजों ने क्रिकेट फैंस को निराश किया और सिर्फ 92 रनों के स्कोर पर ढेर हो गए।

PAK vs WI : वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा स्कोर

Pak Vs Wi
Pak Vs Wi

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 5 छक्के लगाए। निचले क्रम में जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) ने सिर्फ 24 गेंदों पर 43 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए

ढेर हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

Pak Vs Wi
Pak Vs Wi

295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जायडेन सील्स के शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान, सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शाफ़िक समेत 5 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजम भी सिर्फ 9 रन का योगदान दे सके। इस तरह से पूरी टीम 29.2 ओवर में महज 92 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई 30 रनों की पारी खेलने वाले सलमान आग़ा टॉप स्कोरर रहे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला

वेस्टइंडीज ने जीती शृंखला

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान टीम के युवा तेज गेंदबाज जायडेन सील्स (Jayden Seales) ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किया। अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए उन्होंने सीरीज का अंतिम मैच और शृंखला जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। पाकिस्तान के विरुद्ध वेस्टइंडीज की 1991 के बाद वनडे फॉर्मेट में यह पहली सीरीज जीत है।

क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...