Who-Is-Bigg-Boss-19-Contestant-Mridul-Tiwari
Who is Bigg Boss 19 contestant Mridul Tiwari?

Bigg boss 19: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg boss 19) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सलमान खान का शो 24 अगस्त से प्रीमियर होगा, जिसके प्रोमो एक के बाद एक सामने आ रहे हैं, लेकिन शो के लेटेस्ट प्रोमो ने फैन्स का ध्यान खींचा है, जिसमें सलमान खान फैन के फैसले का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, वीडियो में दो लोगों का जिक्र किया गया है, जिनमें से फैन्स को बिग बॉस के घर में एंट्री के लिए वोट के जरिए किसी एक को चुनने को कहा गया है. तो चलिए आगे जानते हैं कौन है बिग बॉस 19 का कंटेस्टेंट Mridul Tiwari?

बिग बॉस 19 में किसकी होगी एंट्री?

शेयर किए गए प्रोमो में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और यूट्यूबर इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, बिग बॉस 19 (Bigg boss 19) के घर का कौन बनेगा सदस्य. अब फ़ैसला तो फ़ैंस को ही करना है. जियो हॉटस्टार ऐप पर वोट करें.

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद कुछ लोग मृदुल को सपोर्ट करते दिख रहे हैं तो कुछ शहबाज़ को. बहरहाल, देखना होगा कि प्रीमियर पर बिग बॉस 19 में किसकी एंट्री होती है.

Also Read…War 2 Review: एक्शन, कहानी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्टार पावर… कैसी है फिल्म?

इतिहास में होगा ऐसा पहली बार

आपको बता दें कि इस बार रियलिटी शो में घरवालों की थीम ‘सरकार’ होगी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. इसका ट्रेलर बता रहा है कि बिग बॉस का यह सीज़न काफी धमाकेदार होने वाला है. बिग बॉस-19 (Bigg boss 19) का प्रसारण 24 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10.30 बजे किया जाएगा. जियो हॉटस्टार बिग बॉस सीजन 19 का रोमांच बढ़ाने के लिए तैयार है.

उन्होंने इसे इंटरैक्टिव बनाने के लिए भी काफ़ी प्रयास किए हैं. इस बार दर्शकों को ऐप के ज़रिए सीधे वोट करके अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को चुनने का मौका मिलेगा. इस सीजन में ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता भी शुरू की गई है, जिसमें प्रशंसकों को शो से जुड़े आसान सवालों के जवाब देकर इनाम जीतने का मौका मिलेगा.

कौन है Mridul Tiwari?

Youtuber Mridul Tiwari
Youtuber Mridul Tiwari

नोएडा निवासी मृदुल तिवारी ‘द मृदुल’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके चैनल पर 240 वीडियो हैं और 18 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. मृदुल के ज़्यादातर वीडियो स्कूल, परिवार और दोस्ती पर आधारित होते हैं. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में जन्मे मृदुल तिवारी ने 2018 में अपना पहला वीडियो “सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड” रिलीज़ किया था.

तब से उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. यूट्यूब पर उनका चैनल ‘द मृदुल’ के नाम से है. मृदुल आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद हैं. उन्हें लग्जरी कारें भी बहुत पसंद हैं. और उनके पास लेम्बोर्गिनी जैसी गाड़ियां हैं.

Also Read…एशिया कप से पहले खेल जगत में पसरा मातम, मशहूर खिलाड़ी के पिता का अचानक हुआ निधन

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...