10-Big-Announcements-Made-By-Pm-Modi-From-Red-Fort-Special-Gifts-Given-To-Countrymen-On-Independence-Day

PM Modi: भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं की। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण में सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, रोजगार, आत्मनिर्भरता और और भारत के भविष्य से जुड़े बड़े विजन पर जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी प्रकार के दबाव या ब्लैकमेलिंग को स्वीकार नहीं करेगा और आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। इसी कड़ी में आइए जानते है उनकी 10 बड़ी घोषणाओं के बारे में……

ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

Pm Modi
Pm Modi

अपने भाषण में सबसे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और इसे ‘Made in India’ की ताकत का प्रतीक बताया। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक कहा कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”, जिसका इशारा पाकिस्तान के साथ जल संधि पर पुनर्विचार की ओर था।

यह भी पढ़ें: मां ने 2 बच्चों के बाप से रचाई शादी, लेकिन बेटी है कृष्ण भक्त, ISKCON मंदिर में लिए सात फेरे, पहचाना कौन?

नए GST सुधार की घोषणा

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण में  सुदर्शन चक्र मिशन का ऐलान किया, जिसके तहत अगले 10 वर्षों में देश के अहम स्थलों और सीमाओं पर आधुनिक एयर-डिफेंस कवच स्थापित किए जाएंगे। आर्थिक मोर्चे पर, उन्होंने दिवाली से पहले नव-पीढ़ी GST सुधार लागू करने की घोषणा की, जिससे कर व्यवस्था और सरल व पारदर्शी होगी।

युवाओं के लिए विकसित भारत रोजगार योजना का किया ऐलान

पीएम मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की गई, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की वित्तीय सहायता मिलेगी। तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए देश में सेमीकंडक्टर चिप और विमान इंजन निर्माण को प्रोत्साहन देने की घोषणा भी की गई।

अवैध आप्रवासन को रोकने के लिए उठाए कदम

सुरक्षा और जनसंख्या संतुलन के मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अवैध आप्रवासन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने और एक उच्च-स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने “दाम कम, दम ज्यादा” का नया मंत्र दिया, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई

रक्षा और विदेश नीति के मोर्चे पर प्रधानमंत्री ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार और “न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग” के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई। अंत में उन्होंने विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पेश किया और कहा कि आने वाले 22 वर्षों में भारत को पूरी तरह विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार और जनता मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: इस कुत्ते ने अपनी जान देकर मालिक को बचाया, पूरी कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...