Asia Cup: पाकिस्तानी क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि बोर्ड ने टीम के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को स्क्वाड में जगह नहीं दी है। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अचानक से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है।
बाबर- रिजवान का करियर खत्म

आपको बता दें, बीते कई दिनों से पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। दोनों को आखिरी बार दिसंबर 2024 में इस फॉर्मेट में खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद इन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup) से टी20 टीम में वापसी कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म नजर आ रहा है। और उनके पास संन्यास के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए घोषित हुई टी20 स्क्वाड, RCB के 21 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान
कई अहम मौकों में दिलाई जीत
आपको बता दें, बाबर और रिज़वान दोनों ही पाकिस्तान के T20 क्रिकेट के अहम स्तंभ माने जाते थे। सलामी जोड़ी के तौर पर इस जोड़ी ने कई बार टीम को शानदार शुरुआत दी और मैच जिताए। खासकर बाबर आज़म, जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और जो लंबे समय तक पाकिस्तान के कप्तान भी रहे। रिज़वान ने भी विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई।
नई टीम बनाने के प्रयास में पीसीबी
सूत्रों के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट को अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दे दी है और कहा कि अब वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। पाकिस्तान टीम प्रबंधन भी भविष्य की रणनीति को देखते हुए नई टीम बनाने के प्रयास में है, जिसमें अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को जगह दी जा रही है। ऐसे में बाबर और रिज़वान ने खुद पीछे हटने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के बाद CSK का ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच, चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम