Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अफरीदी की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि शाहीन पर सात गोलियां चलाई गई और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। तो आइए जानते है क्या है इस वायरल हो रही वीडियो का पूरा सच…….
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

हालांकि जब इस वीडियो की गहराई से पड़ताल की गई तो पूरा सच सामने आया। जांच में सामने आया कि अफरीदी (Shaheen Afridi) का यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और फैक्ट-चेकिंग पोर्टल्स ने इस दावे को गलत साबित किया है। वीडियो को एडिट करके उसमें गलत जानकारी जोड़ी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें AI-जनरेटेड विजुअल और एडिटेड क्लिप्स का इस्तेमाल किया गया, ताकि इसे असली खबर की तरह दिखाया जा सके।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बाबर-रिजवान का करियर खत्म, एशिया कप से बाहर होते ही लिया T20 संन्यास का बड़ा फैसला
एशिया कप की टीम में मिली जगह
सच्चाई यह है कि शाहीन शाह अफ़रीदी (Shaheen Afridi) पूरी तरह स्वस्थ हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। वे हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम में भी शामिल हुए हैं और टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से भी इस तरह की किसी घटना की पुष्टि नहीं की गई। यानी साफ है कि यह खबर सिर्फ एक अफवाह थी, जिसका मकसद फैंस को गुमराह करना था।
पहले भी उड़ चुकी है इस तरह की अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े खिलाड़ी की मौत से जुड़ी फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों और सेलेब्रिटीज को लेकर इस तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं। ऐसे मामलों में सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि खिलाड़ी और उनके परिवार पर मानसिक दबाव पड़ता है और फैन्स भी बेवजह दुखी हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 16 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा, 3 मैचों की श्रृंखला में रोहित – कोहली को नहीं मिली जगह