Jaspreet Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले अचानक यह चर्चा शुरू हो गई है कि बुमराह जल्द ही संन्यास लेने वाले है और वह अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह एशिया कप से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते है। तो आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला…..
Jaspreet Bumrah लेने जा रहे है संन्यास

दरअसल भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में बुमराह (Jaspreet Bumrah) के करियर को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया और बुमराह के संन्यास की अटकलें तेज हो गई। हाल ही में आकाश चोपड़ा ने कहा कि बुमराह जैसा गेंदबाज़ दुनिया में कोई नहीं है। वह टीम इंडिया के लिए “24 कैरेट का सोना” और “कोहिनूर हीरा” हैं।
चोपड़ा का कहना था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को बुमराह के वर्कलोड पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें ज़बरदस्ती हर मैच खेलने पर मजबूर नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो यह उन्हें समय से पहले संन्यास की ओर धकेल सकता है। यानी उनका मकसद बुमराह की सुरक्षा और लंबी पारी पर ज़ोर देना था, न कि संन्यास की घोषणा करना।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गोली मारकर हत्या? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई
एशिया कप के लिए उपलब्ध Bumrah
आपको बता दें, बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने खुद को एशिया कप 2025 के लिए उपलब्ध बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी दी है और कहा है कि वह टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, टीम चयन को लेकर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। चयन पैनल बुमराह को आराम देने या फिर सीधे बड़े मैचों में मौका देने पर विचार कर रहा है।
इस वजह से उठी अटकलें
साथ ही, कुछ पूर्व क्रिकेटरों जैसे मोहम्मद कैफ ने चिंता जताई है कि बुमराह (Jaspreet Bumrah) का शरीर अब लंबे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट का दबाव झेलने में सक्षम नहीं दिख रहा। इस वजह से टेस्ट संन्यास की चर्चाएं समय-समय पर उठती रहती हैं। लेकिन यह भी केवल अटकलें हैं, क्योंकि बुमराह ने खुद कभी भी सार्वजनिक तौर पर किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की बात नहीं कही है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुए ओपनर, गिल और यशस्वी का कटा पत्ता