Team India: एशिया कप 2025 भारतीय टीम के लिए न सिर्फ ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है, बल्कि कई खिलाड़ियों के करियर का निर्णायक पड़ाव भी साबित हो सकता हुआ। हर टूर्नामेंट की तरह इस बार भी कुछ ऐसे नाम है जिन पर दवाब सबसे ज्यादा है। इनमें से एक खिलाड़ी अगर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो शायद यह उनका आखिरी इम्तिहान साबित हो सकता और टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी…..
फेल हुआ तो Team India से बाहर होगा ये खिलाड़ी

भारतीय टीम (Team India) एशिया कप को वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देख रही है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप में खुद को साबित करने का आखिरी मौका है। मौजूदा हालात में तेज़ गेंदबाज़ शमी पर दबाव कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है। एशिया कप 2025 उनके करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान साबित हो सकता है, क्योंकि अगर इस टूर्नामेंट में वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, तो उनका टीम इंडिया से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच
चोटों के चलते फॉर्म में पड़ा असर
पिछले कुछ सालों में शमी का करियर चोटों और अनियमित फ़ॉर्म से जूझता रहा है। टीम मैनेजमेंट कई बार उन्हें रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम देता रहा, लेकिन इसी बीच जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में शमी को अब यह साबित करना होगा कि वे अभी भी टीम इंडिया (Team India) की योजनाओं का अहम हिस्सा बने रह सकते हैं।
वापसी के रास्ते हो सकते है बंद!
एशिया कप को वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट साफ कर चुके हैं कि टीम (Team India) में वही खिलाड़ी जगह बनाएंगे जो लगातार परफ़ॉर्म करेंगे। शमी को नई गेंद से विकेट दिलाने और डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाज़ी करने की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। अगर वे इसमें नाकाम रहते हैं तो उनके लिए वापसी का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा।
शमी ने टेस्ट और वनडे में भारत को कई बड़ी जीत दिलाई हैं, लेकिन टी20 और मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन अस्थिर रहा है। एशिया कप जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों की नज़रें उनके ऊपर होंगी। एक शानदार स्पेल उन्हें दोबारा सुर्खियों में ला सकता है, जबकि एक खराब मैच उनके करियर की राह बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमहार लेने जा रहे हैं संन्यास, इस वजह से अब नहीं चाहते क्रिकेट खेलना!