Aamir khan: फिल्म मेला से मशहूर हुए अभिनेता फैजल खान ने एक बार फिर अपने सुपरस्टार भाई आमिर खान (Aamir khan) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
आमिर खान के भाई फैजल खान ने हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने भाई आमिर की निजी जिंदगी को लेकर कुछ दावे किए हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन है जान जिसे फैजल ने बताया आमिर खान का बेटा?
कौन है जान?
According to @filmfare report on 03-May-2017- Aamir Khan is having a Child called “Jaan” With journalist Jessica Hines Which He Refused. Time has passed, and now she lives with her son in UK. Is this a case of sexual harassment? pic.twitter.com/BdFfr8hVyp
— News Of Bollywood (@NewsOfBolly) October 11, 2018
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में उनके भाई फैजल खान ने अभिनेता और उनके परिवार के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. फैसल के दावों ने एक बार फिर आमिर खान और ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के कथित संबंधों की अफवाहों को हवा दे दी है. इतना ही नहीं, फैसल ने खुलासा किया है कि आमिर और जेसिका का एक बच्चा भी है जिसका नाम जान है.
Aamir khan की नाजायज औलाद

आपको बता दें कि जेसिका एक ब्रिटिश पत्रकार हैं और अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने के लिए 1998 में भारत आई थीं. 2005 में आमिर खान (Aamir khan) की निजी ज़िंदगी को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टारडस्ट मैगज़ीन में कहा गया था कि आमिर खान जेसिका के साथ रिलेशनशिप में थे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि आमिर खान और जेसिका का एक बच्चा भी है जिसका नाम जान है. दोनों की मुलाकात ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी.
एबॉर्शन कराने की दी सलाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि जब जेसिका को पता चला कि वह गर्भवती है, तो आमिर खान (Aamir khan) ने कथित तौर पर बच्चे की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और जेसिका को गर्भपात कराने के लिए कहा. हालाँकि, जेसिका ने बच्चे को जन्म देने और उसे अकेले ही पालने का फैसला किया. 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जॉन रखा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जेसिका ने 2007 में लंदन के बिजनेसमैन विलियम टैलबोट से शादी की थी. विलियम ने उनके बेटे जॉन की परवरिश और देखभाल में उनकी काफी मदद की थी.
Faisal खान ने क्या कहा?
View this post on Instagram
फैजल खान ने कहा, आमिर (Aamir khan) की रीना से शादी टूट चुकी थी और वह जेसिका के साथ रिश्ते में थे, जिनसे उनका बिना शादी के एक बच्चा भी है.” जब वो रीना के साथ थे, तब वो किरण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे.
मेरे पिता ने दो शादियाँ कीं, मेरे चचेरे भाई ने भी दो शादियाँ कीं और उनका तलाक हो गया. जब मुझ पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था, तो मैं कहती थी, ‘तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो?’ फिर मैंने अपने परिवार से दूरी बना ली और उनसे बात करना बंद कर दिया।