Team India : आज बीसीसीआई ने दो बड़े टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड की घोषणा की है, सबसे पहले 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल का ऐलान किया गया। वहीं उसके बाद 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s World Cup 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। आगे हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दल के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
36 साल की दिग्गज खिलाड़ी करेगी कप्तानी

भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा की गई। इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जहां टीम का नेतृत्व करेंगी। वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उपकप्तान बनाया गया है। घर में खेले जाने वाले विश्व कप 2025 के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, एक्सपर्ट्स और प्रशंसकों का यह कहना है की घरेलू परिस्थितियाँ इंडियन टीम को सहायता करेंगी।
इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही टीम में धाकड़ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर भी भारतीय टीम के दल का हिस्सा है। हालांकि लंबे समय से ओडीआई टीम से बाहर चल रही स्टार बैटर शेफाली वर्मा को विश्व कप की टीम में भी जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन एशिया कप 2025 में जगह मिलने के बावजूद नहीं खेल पाएंगे एक मैच भी, सामने आई बड़ी वजह
ODI वर्ल्ड कप के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में राधा यादव और ऋचा घोष जैसी शानदार खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है। प्रशंसकों का यह मानना है की महिला विश्व कप 2025 में ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, राधा यादव बेहतरीन गेंदबाजी के अतिरिक्त फील्डिंग में भी शानदार योगदान देती है, वह कई असंभव कैच को संभव करते हुए दिखाई देती है। आइए देखते है महिला विश्व कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कीन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।