Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से एक्सपर्ट्स एवं फैंस के बीच भारतीय दल को लेकर खूब चर्चा हो रही है, इस दौरान टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों को लेकर यह कहा जा रहा है की मौजूदा फार्म अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों को चयनित नहीं किया जाना चाहिए था। आगे हम उन क्रिकेटरों के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
IPL 2025 में साधारण प्रदर्शन के बाद 3 खिलाड़ियों का हुआ चयन

1.रिंकू सिंह
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का मौजूदा फार्म अच्छा नहीं रहा है, धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने बीतें संस्करण केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 169 रन बनाएं। उसके बावजूद चयनकर्ताओ ने उन पर भरोसा जताते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी है। प्रशंसकों का यह मानना है की मौजूदा समय इनकी टीम के स्क्वाड में जगह नहीं बन रही है।
2.शिवम दुबे
रिंकू सिंह की तरह शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी आईपीएल 2025 के दौरान प्रदर्शन साधारण रहा था, उन्होंने 14 मैचों में 357 रन बनाएं थे, इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक अर्धशतकीय पारी निकली थी। उसके बावजूद उन्हे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। फैंस का यह मानना है की आईपीएल के बीते संस्करण बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी जा सकती थी। क्योंकि आमतौर पर शिवम दुबे बहुत कम गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से बाहर होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, टीम देखते ही टूटा दिल
3.हर्षित राणा
स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है। आईपीएल 2025 के दौरान हर्षित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, 13 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 विकेट हासिल कर सके थे।
वहीं दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया था। साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया था। फैंस के अनुसार टीम के स्क्वाड में हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी जा सकती थी।