Team India : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास के बाद स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। वहीं 9 सितंबर से टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय दल में शुभमन को उपकप्तान बनाया गया है। वनडे फॉर्मेट में वह पहले से ही उपकप्तान है, ऐसे में यह माना जा रहा था की रोहित शर्मा के बाद ओडीआई फॉर्मेट में भी शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेंगे लेकिन अब खबरें सामने आ रही है की टीम का धाकड़ बल्लेबाज वनडे में टीम इंडिया का अगला कप्तान हो सकता है।
यह खिलाड़ी वनडे में होगा भारतीय टीम का कप्तान

वनडे फॉर्मेट में मौजूदा समय में रोहित शर्मा भारतीय टीम (Team India) के कप्तान है, ऐसा माना जा रहा था की दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वनडे फॉर्मेट में भी शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। हालांकि अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर खबरें सामने आ रही है की बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद वनडे फॉर्मेट में उन्हे भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देख सकती है।
🚨 CAPTAIN SHREYAS & CAPTAIN GILL IN WHITE-BALL CRICKET 🚨 [Abhishek Tripathi]
– BCCI is Considering Shreyas as ODI Captain after Rohit & Gill as T20I Captain after Surya. 🔥🎯 pic.twitter.com/5FavShnrLy
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2025
शानदार कप्तानी से किया सबको प्रभावित
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल में अपने नेतृत्व क्षमता से सबको खूब प्रभावित किया है, उन्होंने अपनी कप्तानी में 3 अलग-अलग फ्रेंचाईजियों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने कप्तानी में चैंपियन बनाया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 में तथा पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में फाइनल तक पहुंचाया। खबरों के अनुसार उनके नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर बीसीसीआई उन्हे वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का अगला कप्तान बना सकती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के ऐलान के अगले दिन ही टीम से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह
बतौर बल्लेबाज भी कर रहे है कमाल
अपने कप्तानी के साथ-साथ बीते कुछ समय से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बतौर बल्लेबाज भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। फरवरी-मार्च में खेलों गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाएं, इस दौरान वह टूर्नामेंट में इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले थे। जबकि टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे।