Fans-Got-A-Surprise-Before-The-Asia-Cup-Match-The-Dreaded-Bowler-Returned-To-The-Team-After-17-Months

Team: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है, इसी के साथ इस आगामी टूर्नामेंट की तैयारियां जोरो पर है। मेगा इवेंट के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय फैंस को जबरदस्त सरप्राइस मिला है, आपको बता दें, करीब 17 महीने बाद एक खूंखार गेंदबाज की टीम (Team) में वापसी हुई है। तो आइए जानते है कौन है वो गेंदबाज…….

इस गेंदबाज की हुई Team में वापसी

Team
Team

दरअसल हम जिस खूंखार गेंदबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक है। आपको बता दें, लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर उमरान मलिक मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।

17 महीने तक चोटों और खराब फिटनेस से जूझने के बाद अब यह तेज़ गेंदबाज अपनी रफ्तार का जादू दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी यह वापसी एशिया कप से पहले हुई है, जिससे भारतीय फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के ऐलान के अगले दिन ही टीम से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

आपको बता दें, उमरान मलिक की वापसी बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए होने जा रही है। जम्मू-कश्मीर की टीम (Team) में शामिल होकर वह 22 अगस्त से बड़ौदा के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। लगभग डेढ़ साल बाद उनकी यह वापसी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

उमरान की पहचान उनकी तेज़ गेंदबाजी रही है, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करती है। यही कारण है कि फैंस उनकी गेंदबाजी देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 के दौरान हुए थे बाहर

उमरान मलिक ने आखिरी बार मार्च 2024 में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने मात्र एक ओवर ही गेंदबाजी की थी, जिसके बाद वह हैमस्ट्रिंग और कूल्हे की चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर हो गए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पूरा घरेलू क्रिकेट सीजन मिस किया बल्कि आईपीएल 2025 से भी बाहर रहना पड़ा।

मुश्किल दौर से गुजरा करियर

25 वर्षीय इस खिलाड़ी का खुद भी माना है कि चोटों से जूझना उनके करियर का सबसे मुश्किल दौर रहा। 7 से 8 महीनों तक उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग की और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की। इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाजी में नए प्रयोग भी किए हैं और तीन-चार नई वेरिएशन्स तैयार की हैं। चेन्नई में अभिषेक नायर जैसे अनुभवी कोच के साथ प्रैक्टिस करने से भी उन्हें काफी फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा वनडे का नया कप्तान, BCCI जल्द करेगी ऐलान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...