Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को एशिया कप 2025 की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड का यह फैसला काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है, क्योंकि रिजवान लंबे समय से पाकिस्तान के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी रहे है।
लेकिन इस बार मैनेजमेंट ने कई रणनीति अपनाते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अब एशिया कप के लिए स्क्वाड में जगह न मिलने के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना मुल्क छोड़ने का फैसला कर लिया है, और दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
इस देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे Mohammad Rizwan

एशिया कप 2025 के लिए टीम में जगह न मिलने के बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने हार नहीं मानी। बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट का रुख किया है, और अब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में हिस्सा लेने जा रहे है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवान इस टूर्नामेंट में St Kitts and Nevis Patriots टीम से खेलेंगे और अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक फ़ारूकी की जगह शामिल किए गए हैं। आपको बता दें, यह रिजवान के करियर का पहला CPL अनुभव होगा। रिज़वान इस मौके को अपनी बल्लेबाज़ी और T20 कौशल साबित करने के बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं।
Mohammad Rizwan is heading to the CPL for the first time, joining the St Kitts and Nevis Patriots as a replacement player for Fazalhaq Farooqi
Full story: https://t.co/pVQsDrYsP9 pic.twitter.com/VWdYj4oFYj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 20, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में झंडे गाड़ेंगे ये 3 खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे हैं चीख-चीख के गवाही
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुए डिमोट
रिज़वान (Mohammad Rizwan) की गिनती पाकिस्तान के भरोसेमंद खिलाड़ियों में होती है। एक समय पर उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट की रीढ़ माना जाता था। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप से बाहर किया जाना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए बड़ा झटका था।
इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें और बाबर आज़म को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी A से कैटेगरी B में भी डिमोट कर दिया है। यह साफ इशारा है कि मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों से तत्काल भविष्य में कुछ अलग उम्मीदें कर रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के ऐलान के अगले दिन ही टीम से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह