Suryakumar-Yadav-Copied-Salman-Khan-Wore-This-Special-Saddle-Whose-Price-And-Features-Will-Blow-Your-Mind
Suryakumar Yadav copied Salman Khan, wore this special shirt

Suryakumar Yadav: 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद थे. सोशल मीडिया पर टीम को लेकर चर्चा तो हुई ही, साथ ही सूर्या की घड़ी भी चर्चा का विषय बन गई.

कुछ महीने पहले सलमान खान भी इस क्लासी घड़ी को पहने नजर आए थे, तो चलिए इसी बीच जानते हैं इस घड़ी की कीमत और फीचर्स, जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे?

क्या सलमान की घड़ी को किया कॉपी?

Salman Khan Sanatani Watch
Salman Khan Sanatani Watch

सलमान खान ने जैकब एंड कंपनी की ‘राम जन्मभूमि’ वर्ज़न की घड़ी पहनी थी जिस पर जय श्री राम लिखा था और भगवान हनुमान और राम मंदिर की तस्वीरें थीं. इसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई गई है. वहीं अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इस घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घड़ी को स्विट्जरलैंड की जैकब एंड कंपनी ने बनाया है.

Also Read…शुभमन गिल नहीं, ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा वनडे का नया कप्तान, BCCI जल्द करेगी ऐलान

Suryakumar के Watch की कीमत-फीचर्स

लोगों ने इस घड़ी को ‘सनातनी घड़ी’ नाम दिया है. इस पर भगवान श्री राम और हनुमान जी की तस्वीर बनी है. भगवा रंग की इस घड़ी ने सबका दिल जीत लिया है. एक तरह से इसमें पूरी अयोध्या समाई हुई है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इसकी कीमत पर चर्चा करने लगे. यह राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन घड़ी है. भारतीय टी20 कप्तान ने इसे ख़ास तौर पर अपने लिए डिज़ाइन किया है. इसकी कीमत लाखों में है.

यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. यह एक स्विस घड़ी है. इसे बनाने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड की है और वहाँ बनी घड़ियों की काफी माँग है. भारत में इसकी कीमत 34 से 65 लाख रुपये तक है.

9 सितंबर से होगी एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसका सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा. इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप चरण का अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी।

Suryakumar Yadav से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...