Team India : मौजूदा समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट से भी सन्यास लेने की चर्चाएं बड़ी तेजी से चल रही है। दोनों दिग्गजों आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा की थी, वहीं पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से रिटायरमेंट ले लिया। अब टीम इंडिया (Team India) के इन दोनों दिग्गजों को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की बहुत जल्द वनडे क्रिकेट से भी सन्यास ले सकते है।
इस सीरीज के रोहित-विराट लेंगे सन्यास

टीम इंडिया (Team India) की अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार भारतीय टीम वनडे शृंखला खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर यह कहा जा रहा है की इस सीरीज में अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो टेस्ट की तरह वनडे प्रारूप से भी रिटायरमेंट ले सकते है।
इन दोनों खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
प्रशंसकों के बीच यह चर्चा हो रही है की अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एकदिवसीय प्रारूप से सन्यास की घोषणा करते है तो इस स्थिति में एकदिवसीय प्रारूप में उनकी जगह कौन ले सकता है। इस दौरान कुछ फैंस का यह मानना है की कप्तान रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में शामिल हो सकते है, जबकि विराट कोहली की जगह तिलक वर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है, वहीं तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेल सकते है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैदान में उतरेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे क्रिकेट
खेले है महज इतने वनडे मैच
जैसा की हमने बताया फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर देते है तो इस स्थिति में उनकी जगह टीम में युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जगह मिल सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों खिलाड़ियों के पास इस प्रारूप में ज्यादा अनुभव नहीं है, जहां यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ एक मैच खेला है, वहीं तिलक वर्मा ने 4 वनडे मैचों में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है।