Comedian: आजकल लोग अपनी ज़िंदगी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास किसी से 10 मिनट बात करने का भी वक़्त नहीं है. पहले लोग एक-दूसरे को कहानियाँ सुनाकर खूब हँसा करते थे, लेकिन अब लोग कहानियाँ सुनने और हँसने के लिए 1500 रुपये तक दे देते हैं. स्टैंड अप कॉमेडी लाइव दर्शकों के लिए एक हास्य प्रदर्शन है, जिसमें व्यक्ति चुटकुले सुनाकर, मजेदार कहानियां सुनाकर या अन्य हास्य प्रदर्शन करके लोगों को हंसाता है. ऐसे ही लोगों को हँसाने वाला एक मशहूर कॉमेडियन (Comedian) दुनिया को अलविदा कह कर चल गया है.
इस दिग्गज Comedian की हुई मौत
RIP Jaswinder Bhalla 🙏🏽🕊️
End of an era in Punjabi comedy pic.twitter.com/9c0N58Idgd
— Punjabi Touch (@PunjabiTouch) August 22, 2025
पंजाबी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन (Comedian) कलाकार और दिग्गज अभिनेता जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जसविंदर भल्ला ने अपने अनोखे अंदाज़ और यादगार किरदारों से पंजाबी मनोरंजन जगत पर अमिट छाप छोड़ी. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
Also Read…एशिया कप 2025 में कौन होंगे टीम इंडिया के ओपनर, कोच गंभीर ने किए नाम तय
कई फिल्मों में किया काम

कॉमेडियन (Comedian) जसविंदर भल्ला पंजाबी सिनेमा के उन सितारों में से एक थे जिन्होंने कॉमेडी को नई ऊँचाइयाँ दीं. उनकी कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवादों ने हर वर्ग के दर्शकों को गुदगुदाया. उनका हर किरदार दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाता था. उन्होंने ‘गड्डी चलती है छलांग मार के’, कैरी ऑन जट्ट, जिंद जान, बैंड बाजे आदि कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीता.
प्रोफेसर से बने एक्टर
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था. वे एक प्रोफेसर भी थे. उन्होंने 1988 में ‘छनकता 88’ से बतौर कॉमेडियन (Comedian) अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ से अभिनेता बने. उन्होंने ‘गड्डी चलती है छलांग मार के’, कैरी ऑन जट्ट, जिंद जान, बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीता.
जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों और कलाकारों के जुटने की उम्मीद है।