Team India: एशिया कप 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) को करारा झटका लगा है, आपको बता दें, एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी….
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) की अनुभवी खिलाड़ी और बाए हाथ की स्पिन गेंदबाज गौहर सुल्ताना है। आपको बता दें, गौहर सुल्ताना ने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले ने भारतीय टीम के संतुलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता।
Gouher Sultana retires with 66 ODI wickets at an average of 19.39, the third-best for any India bowler to have taken at least 50 wickets in the format pic.twitter.com/xq3ZCUUHlJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 22, 2025
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2025 के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, 34 साल के पूर्व कप्तान की हुई स्क्वाड में वापसी
साल 2008 में Team India के लिए किया था डेब्यू
हैदराबाद में जन्मी गौहर सुल्ताना ने साल 2008 में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू किया था। वे अपनी सटीक लाइन-लेंथ और नियंत्रित गेंदबाजी के लिए जानी जाती थीं। खासकर वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। गौहर की खासियत यह रही कि वह दबाव की परिस्थितियों में भी बेहद किफायती गेंदबाजी करती थीं और लगातार बल्लेबाजों को परेशान करती थीं।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
37 वर्षीय भारतीय (Team India) खिलाड़ी गौहर सुल्ताना के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने करियर में 30 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 50 से ज्यादा विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी इकॉनमी रेट भी शानदार रही। घरेलू क्रिकेट में भी वे एक लंबे समय तक हैदराबाद टीम की प्रमुख सदस्य रहीं और कई बार कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा चुकी है।
गौहर ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जाएं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, साथियों और फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लंबे करियर में हमेशा उनका साथ दिया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से ठीक पहले मुस्लिम खिलाड़ी ने दिया फैंस को झटका! अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंकाया