Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी और अपने कूल अंदाज के लिए मशहूर गिल को हाल ही में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। जैसे ही उनके हाथ में कप्तानी आई, उनकी लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कप्तानी मिलने के बाद गिल की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है और आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड बन सकते हैं।
कप्तान बनते ही ब्रांड वैल्यू में हुआ इजाफा

आपको बता दें, भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सोशल मीडिया पर पहले से ही लोकप्रिय है। उनके इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं और वह युवाओं के लिए फैशन और फिटनेस आइकॉन बन चुके हैं। कप्तानी का जिम्मा संभालते ही कई बड़ी कंपनियां उन्हें ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों के लिए अप्रोच कर रही हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान बनने के बाद गिल की ब्रांड वैल्यू में करीब 30-40% का उछाल आया है। एडवर्टाइजिंग वर्ल्ड में अब उन्हें प्रीमियम ब्रांड कैटेगरी में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पाई – पाई के लिए मोहताज हैं ‘कच्चा बादाम गर्ल’? थाईलैंड के क्लब में डांस कर पाल रही हैं अपना पेट!
नेटवर्थ में आया उछाल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिल (Shubman Gill) की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 32-35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। कप्तानी मिलने के बाद उनकी मार्केट डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिससे आने वाले सालों में उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के पार जा सकती है। वह पहले से ही कई स्पोर्ट्स ब्रांड्स, मोबाइल कंपनियों और फैशन लेबल्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा, आईपीएल में उनका कॉन्ट्रैक्ट भी करोड़ों रुपये का है, जो उनकी कमाई में बड़ी भूमिका निभाता है।
युवाओं के रोल मॉडल
गिल (Shubman Gill) का शांत स्वभाव, स्मार्ट लुक और शानदार बल्लेबाजी स्टाइल उन्हें आज की युवा पीढ़ी का फेवरेट बनाता है। कप्तानी मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारियां भले ही बढ़ी हों, लेकिन इसी वजह से उनका व्यक्तित्व और प्रभाव भी और ज्यादा निखरकर सामने आया है। यही कारण है कि शुभमन गिल ब्रांड वैल्यू अब भारतीय क्रिकेटरों की टॉप लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: अब रूतुराज के अंडर खेलेंगे रोहित शर्मा! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, 17 खिलाड़ी शामिल