The Entire England Team Was All Out For 3 Runs
England

England: क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नज़ारा शायद ही किसी ने पहले देखा होगा, एक के बाद एक बल्लेबाज़ लौटते गए, स्कोरबोर्ड पर रन की जगह विकेट जुड़ते रहे। दर्शक सोच भी नहीं पाए कि ये मज़ाक है या कोई तकनीकी खराबी! लेकिन नहीं ये हकीकत थी, और वो भी एक आधिकारिक मैच में। सिर्फ 3 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई, वो भी T20 मुकाबले में! इस स्कोर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान भी हुए और हँसी से लोटपोट भी। सवाल यही था कि क्या ये क्रिकेट का सबसे शर्मनाक स्कोर है?

इस टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

England Cricket Team
England Cricket Team

दरअसल, ये अनोखी घटना इंग्लैंड की चेशायर लीग थर्ड डिवीजन के मुकाबले में हुई, जहां हैसलिंगटन और विर्रल क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। मैच की पहली पारी में हैसलिंगटन ने 108 रन बनाए, जो T20 के लिहाज़ से एक औसत स्कोर माना जाता है। सबको लगा कि विर्रल आराम से ये लक्ष्य हासिल कर लेगा। लेकिन दूसरी पारी में जो हुआ, उसने क्रिकेट इतिहास में एक नई शर्मनाक मिसाल कायम कर दी।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

सस्ते में तक दिए घुटने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विर्रल की टीम ने शुरुआत से ही घुटने टेक दिए। 10 में से 10 बल्लेबाज़ खाता खोले बिना ही आउट हो गए। सिर्फ आखिरी बल्लेबाज़ हॉब्सन ने 1 रन जोड़ा, जबकि बाकी के 2 रन एक्स्ट्रा से आए। कुल स्कोर 3 रन और पूरी टीम ऑलआउट। इस कहर की सबसे बड़ी वजह थे इस्टेड और ग्लेडिल, जिन्होंने मिलकर 10 विकेट चटकाए। इस्टेड ने 6 और ग्लेडिल ने 4 विकेट लिए।

इतिहास में दर्ज हुआ मुकाबला

इस शर्मनाक प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि चाहे मुकाबला कितना भी छोटा या लोकल क्यों न हो, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। विर्रल क्लब की ये पारी इतिहास की सबसे अविश्वसनीय और शर्मनाक पारियों में से एक बन गई है, जो क्रिकेट के अनिश्चित स्वभाव का सबसे अनोखा उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों झुका BCCI? इन 4 वजह से पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 खेलने को हुआ राजी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...