This-Countrys-Cricket-Board-Is-On-The-Verge-Of-Going-Bankrupt-It-Will-Not-Even-Be-Able-To-Pay-The-Players-Salaries

Cricket Board: क्रिकेट को दुनियाभर में अपार लोकप्रियता हासिल है, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में यह खेल करोड़ों का बिजनेस करता है। तो वही एक देश ऐसा भी है जिसका क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) कंगाल होने की कगार पर है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हालात ऐसे बन गए हैं कि बोर्ड के पास खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे हैं। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……

कंगाल होने की कगार पर इस देश का Cricket Board

Cricket Board
Cricket Board

दरअसल हम जिस देश की बात कर रहे है, वो अमेरिका है। खबरें हैं कि अमेरिका का क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) इस वक्त बेहद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि बोर्ड के पास खिलाड़ियों और स्टाफ को वेतन देने तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं।

अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में यह स्वीकार किया कि उनके पास अगले कुछ ही हफ्तों तक का खर्च चलाने के लिए फंड मौजूद है। इसके बाद उनका खजाना पूरी तरह खाली हो सकता है। इससे सबसे बड़ा असर खिलाड़ियों पर पड़ेगा, क्योंकि उनकी सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट खतरे में आ जाएंगे। वहीं कोचिंग स्टाफ और प्रशासनिक खर्च भी प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें: द्रविड़ ने तोड़ा साइलेंस, बताया कौन था उस दौर का बेस्ट कप्तान, गांगुली-धोनी का नहीं लिया नाम

ACE ने खत्म की साझेदारी

हाल ही में American Cricket Enterprises (ACE) के साथ लंबी साझेदारी अचानक खत्म होने के कारण बोर्ड (Cricket Board) अब केवल कुछ हफ्तों में कंगाल हो सकता है। ACE ने 2019 से अब तक लगभग 10 मिलियन डॉलर का निवेश किया, जिससे खिलाड़ियों की सैलरी, टूर्नामेंट की तैयारी और संचालन संभव हो पाया।

21 अगस्त 2025 को ACE और USA Cricket के बीच 50 साल की साझेदारी अचानक समाप्त कर दी गई। इस कदम के कारण बोर्ड अब ACE के तिमाही फंडिंग से वंचित हो गया है। इसके अलावा, ICC के निलंबन के कारण अंतरराष्ट्रीय फंडिंग भी उपलब्ध नहीं है। बोर्ड के वकील ने चेतावनी दी कि यह निर्णय इतना जोखिम भरा है कि कुछ ही हफ्तों में बोर्ड दिवालिया हो सकता है।

खिलाड़ियों और टूर्नामेंट पर असर

इस वित्तीय संकट का सबसे बड़ा असर खिलाड़ियों पर पड़ेगा। उनकी सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट का भुगतान खतरे में है। अक्टूबर में वेस्टइंडीज ‘ए’ टीम और महिला टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए लगभग 7 लाख डॉलर का बजट तैयार किया गया था, लेकिन अब उस पर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि हालात नहीं सुधरे तो घरेलू ढांचा और भविष्य के टूर्नामेंट भी प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…..इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर, इंग्लैंड की पूरी टीम 3 रन पर ऑलआउट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...