Actor: किसी भी फिल्म की कहानी खलनायक के बिना अधूरी मानी जाती है. जब तक खलनायक नायिका को परेशान न करे और नायक उसकी पिटाई न करे, कहानी का कोई मज़ा नहीं आता. खूंखार खलनायकों का यह दौर प्राचीन काल से चला आ रहा है. तो इसी बीच आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर (Actor) जो सर्दी हो या गर्मी, हर दिन 20 कप पीते थे चाय?
जानें कौन हैं ये Actor?

एक्टर (Actor) अमजद खान ने कई फ़िल्में कीं, लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान ‘शोले’ में ‘गब्बर सिंह’ के किरदार से मिली. हालाँकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि अमजद ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले अमजद का अंत समय अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 27 जुलाई 1992 को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी पुण्यतिथि विशेष पर हम उनसे जुड़ा एक मशहूर किस्सा जानेंगे.
हर दिन पीते थे 20 कप चाय
अमजद को एक्टिंग का जितना शौक था, उतना ही चाय पीने का भी. वो एक दिन में 20 कप से ज़्यादा चाय पी जाते थे. हाँ, सुनने में अजीब लगता है, लेकिन चाय के लिए उनकी तलब इतनी ज़्यादा थी कि उनके लिए इसके बिना रहना नामुमकिन था. कहा जाता है कि एक्टर (Actor) अमजद दिन में 30 से 40 कप चाय पी जाते थे।
अगर उन्हें चाय न मिले, तो वे बेचैन हो जाते थे. इस बारे में उनके बारे में एक किस्सा बहुत मशहूर है. जब उन्हें चाय नहीं मिली, तो उन्होंने एक चौंकाने वाला कदम उठा लिया.
सेट पर ही बांधी थी भैंस
अमजद खान एक थिएटर कलाकार थे. उनके बारे में कहा जाता है कि एक बार पृथ्वी थिएटर में रिहर्सल चल रही थी. इस नाटक में अजमद भी थे. नाटक के बीच में जब उन्होंने चाय माँगी और नहीं मिली, तो वे नाराज़ हो गए. जब एक्टर (Actor) ने पूछा कि उन्हें चाय क्यों नहीं मिल रही है, तो उन्हें बताया गया कि चाय बनाने के लिए दूध खत्म हो गया है.
इसके बाद, अमजद खान ने चाय की अपनी तलब मिटाने का एक अनोखा तरीका निकाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दिन अमजद दो भैंसों के साथ सेट पर पहुंचे और उन्हें वहीं बांध दिया. चाय के प्रति उनका प्यार देखकर हर कोई हैरान रह गया।