Retirement: भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत आज उस वक्त महसूस हुआ जब चेतेश्वर पुजारा ने अचानक सभी फॉर्मेट्स से संन्यास (Retirement) की घोषणा की। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब एक और खिलाड़ी, जो पिछले दो दशकों से भारतीय क्रिकेट से जुड़ा रहा है, अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मिलाकर 36,000 से अधिक रन बनाए हैं और भारतीय टेस्ट टीम का लंबे समय तक हिस्सा भी रहा है। मगर अब वह भी पुजारा के तरह किसी भी दिन संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकता है।
इस खिलाड़ी पर टिकी हैं नजरें

जी हां, बात हो रही है अजिंक्य रहाणे की। पुजारा के बाद अब रहाणे के संन्यास (Retirement) को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं। रहाणे फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं और घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने अपने करियर में 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। रहाणे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भले 8000 के करीब रन बनाए हों, लेकिन उनका कुल करियर फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मिलाकर 36,000 रन से ऊपर पहुंच चुका है, जो उन्हें भारत के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक बनाता है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
2023 WTC Final था आखिरी बड़ा मौका
रहाणे को भारत के लिए खेलने का आखिरी बड़ा मौका 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिला था, जहां उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया। मगर इसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज दौरे पर वे कुछ खास अच्छा खेल नहीं दिखा पाए, जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और दोबारा मौका नहीं दिया गया। BCCI और टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों पर ज़्यादा भरोसा दिखा रहे हैं, और रहाणे जैसे सीनियर्स को धीरे-धीरे प्लान से बाहर कर रहे हैं। यही वजह है कि रहाणे के संन्यास (Retirement) लेने की अटकलें चरम पर पहुंच चुकी हैं।
शांत स्वभाव रही है पहचान
अजिंक्य रहाणे हमेशा से एक शांत, अनुशासित और टीम को पहले महत्व देने की मानसिकता वाले खिलाड़ी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत में उनकी कप्तानी को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। मगर हर खिलाड़ी के करियर में एक मोड़ आता है जहां आगे का रास्ता खुद तय करना होता है। पुजारा की विदाई के बाद अब क्रिकेट जगत की निगाहें रहाणे पर हैं। वो भी जल्द ही संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, खत्म हुआ टेस्ट क्रिकेट का एक अद्भुत युग