Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। मगर इससे पहले एक टीम को करारा झटका लगा है। उनके चार प्रमुख खिलाड़ी, जिनमें कप्तान भी शामिल हैं, संभावित रूप से अगले कुछ महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान समेत इन खिलाड़ियों को या तो गंभीर इंजरी का सामना करना पड़ रहा है या फिर वो सर्जरी और रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
इस टीम को लगा झटका

दरअसल, यह खबर एशिया कप में हिस्सा लेने वाली किसी टीम से नहीं जुड़ी है। यह बुरी खबर न्यूजीलैंड के खेमे से आ रही है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में टी20 सीरीज खेलनी है। कीवी स्क्वॉड के चार अहम खिलाड़ी, जिनमें टीम के कप्तान भी शामिल हैं, सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इससे टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर सीधा असर पड़ा है, क्योंकि ये चारों खिलाड़ी लंबे समय से टीम के कोर ग्रुप का हिस्सा रहे हैं।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
बिना कप्तान के खेलेगी टीम?
टीम के नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर इस वक्त पीठ और पेट की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। पहले तो उन्होंने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट से पीठ दर्द के कारण नाम वापस लिया, लेकिन अब उन्हें पेट की सर्जरी करानी होगी, जिसके बाद उनका जल्द रिकवर होना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके इस सीरीज से बाहर रहने की पूरी संभावना है। तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो चुके हैं। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने का आराम दिया है।
ये दो खिलाड़ी भी चोटिल
इसके अलावा टीम के दो और भरोसेमंद खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स और फिन ऐलन भी इस सीरीज से बाहर रहेंगे। फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी है, वहीं फिन ऐलन के दाएं पैर की सर्जरी होनी है। ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा कीवी टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। तीन मैचों की यह टी20 सीरीज 1 से 4 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। पहला और तीसरा मैच बे ओवल में जबकि दूसरा ब्लेक पार्क में खेला जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम इन चार बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में किस तरह संतुलन बनाकर मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती देती है।
यह भी पढ़ें: भारत का वो क्रिकेटर जिसे नहीं भाए रन-रिकॉर्ड, UPSC पास कर बना अफसर