The Board Took A Big Decision Just Before The Tournament, A 17-Year-Old Player Got A Place In The 15-Member Squad
Board

Board: अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम को काफी टी20 क्रिकेट खेलना है, जिसकी शुरुआत एशिया कप 2025 से होगी। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। मैच की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) ने स्क्वाड में बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल हुआ है, जिसकी उम्र अभी महज 17 साल है। इतना ही नहीं, उसके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव भी नहीं है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

Netherlands
Netherlands

दरअसल, बात हो रही है नीदरलैंड क्रिकेट टीम की, जो बांग्लादेश के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेगी। इस अहम सीरीज से पहले नीदरलैंड बोर्ड (Cricket Board) ने 15 सदस्यीय स्क्वाड में 3 बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में नए चेहरे शामिल किए गए हैं। सबसे बड़ा नाम सेड्रिक डी लैंग का है, जो 17 साल के युवा बल्लेबाज़ हैं और पहली बार सीनियर टीम में चुने गए हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

डी लैंग को घरेलू टी20 और अंडर-19 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए कहा, “युवा खिलाड़ी को टीम में लाना हमेशा रोमांचक होता है। सेड्रिक ने पूरी गर्मी के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और इस सिलेक्शन के लिए वो पूरी तरह डिज़र्व खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ये सिर्फ एक शुरुआत हो और वह लंबे समय तक टीम के लिए खेले।”

इसके अलावा सेबास्टियान ब्राट और सिकंदर जुल्फिकार को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। ये बदलाव इसलिए किए गए क्योंकि रयान क्लेन और फ्रेड क्लासेन चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि साकिब जुल्फिकार ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है।

नीदरलैंड की पूरी स्क्वाड इस प्रकार है

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), नोआ क्रोएस, मैक्स ओ’डाउड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनूरु, सिकंदर जुल्फिकार, सेड्रिक डी लैंग, काइल क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन, शारिज़ अहमद, बेन फ्लेचर, डेनियल डोराम, सेबास्टियान ब्राट, टिम प्रिंगल।

यह भी पढ़ें:भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, रातों रात 36 वर्षीय खिलाड़ी को मिली एशिया कप में एंट्री

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...