Cricketer: भारतीय क्रिकेट इतिहास में युवराज सिंह का नाम न सिर्फ उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीतने के लिए भी लिया जाता है। युवराज ने कीमोथैरेपी जैसे कठिन इलाज को सहन करते हुए न केवल अपनी ज़िंदगी बचाई बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी शानदार वापसी की।
लेकिन अब एक और दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) के कैंसर से जूझने की खबर सामने आई है, जिसने खेल जगत और फैंस को चिंता में डाल दिया है।
कैंसर से जूझ रहा ये दिग्गज Cricketer

दअरसल हम जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात कर रहे है, वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान माइकल क्लार्क है। आपको बता दें, क्लार्क इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें स्किन कैंसर की शिकायत हुई थी और हाल ही में उन्होंने अपनी नाक से कैंसर हटवाने की प्रक्रिया कराई। क्लार्क ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए इस मुश्किल दौर के बारे में जानकारी दी।
तस्वीर में उनकी नाक पर सर्जरी के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे। यह देख उनके फैंस भावुक हो गए और लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
Former Aussie skipper Michael Clarke shares an update after skin cancer surgery. Wishing him strength and a speedy recovery. 🙏
Stay strong, Michael Clarke! ✊ Yuvraj beat it, and we believe you will too. 💙 pic.twitter.com/LK7wIVRyX3— Cricket Addictor (@AddictorCricket) August 27, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह है पक्की, कप्तान गिल के हैं सभी जिगरी
इलाज के बावजूद बिगड़ रही हालत
माइकल क्लार्क (Cricketer), जिन्हें “पप्पी” नाम से भी जाना जाता है, ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उनके नेतृत्व में कंगारू टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं। लेकिन मैदान पर अपनी आक्रामक रणनीति के लिए मशहूर क्लार्क इस समय ज़िंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लार्क को लंबे समय से स्किन संबंधी समस्याएं थीं और इलाज के बावजूद उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
इस खबर ने फैंस को भारतीय क्रिकेटर (Cricketer) युवराज सिंह की याद दिला दी है, जिन्होंने साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद कैंसर से जंग लड़ी थी। युवराज ने अमेरिका में इलाज करवाया और सफलतापूर्वक क्रिकेट में वापसी की। उनकी यह कहानी आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि माइकल क्लार्क भी उसी तरह हिम्मत और जज़्बे के साथ इस बीमारी को मात देंगे।
यह भी पढ़ें: ये 5 पाकिस्तानी स्टार्स उड़ा सकते हैं टीम इंडिया की नींद, बन सकते हैं Asia Cup के गेमचेंजर