Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज और स्विंग के सरताज भुनेश्वर कुमार का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। मगर एक स्टेट लीग के मुकाबले के दौरान ऋतुराज ने भुवी के खिलाफ शानदार शॉट्स खेलते हुए सभी क्रिकेट का फैंस का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। ऋतुराज ने न सिर्फ भुवी का डटकर सामना किया, बल्कि चौकों – छक्कों की बरसात भी कर दी। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
ऋतुराज ने ढहाया कहर

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में एक मुकाबला तब सुर्खियों में आ गया जब युवा बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की धज्जियां उड़ा दीं। मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेले गए 20वें मैच में ऋतुराज ने भुवनेश्वर के एक ही ओवर में 29 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से ताबड़तोड़ शॉट्स निकले, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙃𝙊𝙒𝘿𝙊𝙒𝙉: Rituraj Sharma vs Bhuvneshwar Kumar. A smashing over for Rituraj.
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #LFvsMM pic.twitter.com/zFsfE1vhez
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2025
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
ऋतुराज ने बिगाड़ दी Bhuvneshwar Kumar की लय
यह मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की और 18 ओवर तक स्कोर 175/4 पहुंचा दिया। इसके बाद 19वां ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), लेकिन सामने खड़े ऋतुराज शर्मा ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
पहली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का, फिर एक वाइड और उसके बाद लगातार चार चौके। ओवर की आखिरी गेंद पर भी ऋतुराज ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। इस तरह भुवनेश्वर के एक ओवर में 29 रन बन गए और पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा।
पारी के आखिरी ओवर में भी बरसी मार
केवल भुवनेश्वर ही नहीं, बल्कि पारी का 20वां ओवर भी रन लुटाने वाला साबित हुआ। लखनऊ की ओर से आखिरी ओवर डालने आए रितिक वत्स को विप्रज निगम ने जमकर निशाना बनाया और 29 रन बटोरे। लगातार बड़े शॉट्स की बदौलत मेरठ मावेरिक्स ने निर्धारित 20 ओवर में 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस लीग में नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते नजर आए हैं, लेकिन डेथ ओवर में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। 19वें ओवर में 29 रन खाना उनकी लय और आत्मविश्वास दोनों पर सवाल खड़ा करता है।
यह भी पढ़ें: करुण नायर टीम से हुए बाहर, 95 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले को मिली उनकी जगह