Amaal Malik: बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक (Amaal Malik) अक्सर अपनी धुनों और गानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने एक पर्सनल किस्से के चलते चर्चा में आ गए। दरअसल, बिग बॉस 19 के मंच पर अमाल ने एक दिलचस्प खुलासा किया।
शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल टाइम की क्रश बॉलीवुड के मशहूर विलेन की बेटी थी। तो आइए जानते है कौन है ये एक्ट्रेस जिस पर दिल हार बैठे थे अमाल मलिक…..
इस मशहूर विलेन की बेटी थी Amaal Malik की क्रश

दरअसल बिग बॉस 19 के एक एपिसोड के दौरान अमाल मलिक (Amaal Malik) ने खुलासा किया कि उनकी स्कूल टाइम की क्रश बॉलीवुड के जाने माने विलेन शक्ति कपूर की बेटी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर थीं। अपने स्कूल के दिनों की यादें साझा करते हुए अमाल ने बताया कि श्रद्धा कपूर उनकी सीनियर थीं और एक ही स्कूल में पढ़ती थीं।
उन्होंने कहा कि श्रद्धा की सादगी और दयालु स्वभाव ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था। अमाल ने यह भी कहा कि श्रद्धा की असली फॉलोइंग इंटरनेट पर सबसे genuine है और वह बिना किसी प्रयास के लोगों का ध्यान खींचती हैं।
यह भी पढ़ें: 800 साड़ी लेकर बिग बॉस में आई हैं ये कंटेस्टेंट, हीना खान के कपड़ों का भी तोड़ा रिकॉर्ड
श्रद्धा से दोस्ती करना चाहते थे Amaal
View this post on Instagram
अमाल (Amaal Malik) ने आगे बताया कि उस समय वह सोचते थे कि शायद उन्हें श्रद्धा के करीब होने का मौका मिलेगा और दोस्ती हो सकेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। उन्होंने यह खुलासा बड़े ही सहज और मजाकिया अंदाज में किया, जिससे शो के माहौल में हल्की-फुल्की मस्ती भी बनी रही।
सलमान खान की फिल्म से म्यूज़िक इंडस्ट्री में रखा था कदम
अमाल मलिक (Amaal Malik) म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। वह अनु मलिक के भतीजे और गायक अरमान मलिक के बड़े भाई भी हैं। उन्होंने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। सलमान खान की फिल्म जय हो से उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद मैं हूँ हीरो तेरा, कौन तुझे, बोल दो न जरा, सोच ना सके जैसे गानों से उन्होंने खुद को एक अलग पहचान दिलाई।
अमाल का यह खुलासा न केवल उनकी निजी ज़िंदगी की झलक दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सितारों के भी दिल में स्कूल के दिनों की मासूम क्रश की यादें रहती हैं। फैंस इस खुलासे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और अंदाज़ा लगा रहे हैं कि अमाल की यह क्रश कितनी खास रही होगी।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर भारती सिंह ने भक्ति में दिखाया अनोखा जज़्बा, 12 घंटे मेहनत कर बनाए 1001 लड्डू!