Vaibhav Suryavanshi Entered Pkl At The Age Of Just 14
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: कौन सोच सकता था कि महज़ 14 साल का एक खिलाड़ी, जिसने कुछ ही महीने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया था, अब प्रो कबड्डी लीग (PKL) में भी अपनी एंट्री दर्ज करवाएगा? क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाला यह नाम अब कबड्डी मैट पर भी नजर आने वाला है और ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स का ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) है।

कबड्डी में दिखेगा Vaibhav Suryavanshi का जलवा

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025 में बल्ले से कमाल दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अब प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में बुलावा मिला है। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर शुरू हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि उद्घाटन समारोह में कबड्डी सुपरस्टार प्रदीप नरवाल, हॉकी लीजेंड धनराज पिल्लै और बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद के साथ मंच पर 14 वर्षीय वैभव भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर भी जबरन नहीं दिलवा सकेंगे मोहम्मद शमी से संन्यास, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट

वैभव बोले खेल सिखाता है अनुशासन

अपनी इस नई शुरुआत को लेकर वैभव ने कहा – “नेशनल स्पोर्ट्स डे मुझे याद दिलाता है कि खेल हमें टीमवर्क और अनुशासन सिखाता है। राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और अब प्रो कबड्डी लीग के मंच पर शामिल होना मेरे लिए गर्व का पल है। मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे और भी बच्चे खेलों को अपनाएंगे और खुद पर विश्वास करेंगे।”

नए सीजन में होंगे बड़े बदलाव

PKL 2025 में इस बार रोमांच और बढ़ाने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब लीग चरण के किसी भी मैच का नतीजा अधूरा नहीं रहेगा, ड्रॉ मुकाबलों का फैसला टाईब्रेकर से होगा। साथ ही पहली बार “प्ले-इन” स्टेज शामिल किया गया है। इसमें टॉप-2 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, जबकि तीसरी और चौथी टीम मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी। वहीं 5 से 8 रैंक की टीमें प्ले-इन के ज़रिए अगले दौर में पहुंचने की कोशिश करेंगी।

कब और कहां होंगे मुकाबले?

इस सीजन के मैच चार शहरों – विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे। विशाखापत्तनम, जयपुर और चेन्नई में डबल हेडर मुकाबले होंगे (रात 8 और 9 बजे से), जबकि दिल्ली में एक ही दिन में तीन मैच देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा।

पिछला खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था, लेकिन इस बार सबकी नज़रें 14 साल के इस नन्हे सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर होंगी, जो क्रिकेट के बाद कबड्डी में भी धमाल मचाने को तैयार है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...