PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अब घरेलू क्रिकेट में भी आईसीसी का ग्लोबल एंटी-करप्शन कोड लागू किया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में हुई पीसीबी की गवर्निंग बोर्ड बैठक में लिया गया, जहां बोर्ड ने साफ किया कि क्रिकेट की साख बचाने के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी है।
घरेलू क्रिकेट में लागू होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियम

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो आईसीसी का यह कोड पहले से लागू है, लेकिन घरेलू स्तर पर इसकी कमी के चलते कई बार खिलाड़ियों पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे। अब पीसीबी (PCB) ने साफ किया है कि अब घरेलू टूर्नामेंट में भी वही नियम और दंड लागू होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू हैं।
Big move from PCB: ICC’s Global Anti-Corruption Code will now apply to domestic cricket too — corruption gets no hiding place. 🕵️♂️ #CleanCricket
— Shiv (@shiv5550yad) August 28, 2025
यह भी पढ़ें: धोनी का मास्टरस्ट्रोक, अश्विन OUT, तो इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को दिलाएंगे CSK में एंट्री
कितनी मिल सकती है सजा?
नए नियमों के तहत यदि कोई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाया गया तो उस पर कम से कम 5 साल का प्रतिबंध और गंभीर मामलों में आजीवन बैन तक लगाया जाएगा। इसके अलावा, बेटिंग करना, टीम की अंदरूनी जानकारी साझा करना, संदिग्ध संपर्क की रिपोर्ट न करना या जांच में सहयोग न करना जैसे अपराधों पर भी 1 से 5 साल तक का बैन लगाया जाएगा। वहीं, जो खिलाड़ी पीसीबी (PCB) द्वारा आयोजित एंटी- करप्शन एजुकेशन प्रोग्राम में भाग नहीं लेंगे, उन्हें तब तक निलंबित रखा जाएगा जब तक वे प्रशिक्षण पूरा नहीं कर लेते।
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करेगी PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मानना है कि क्रिकेट को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी था। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वे जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करेंगे। इसका मतलब है कि पहली बार गलती करने वाले और सहयोग करने वाले खिलाड़ी को थोड़ी नरमी दी जा सकती है, लेकिन बार-बार अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। बोर्ड उम्मीद कर रहा है कि इससे खिलाड़ियों में जागरूकता बढ़ेगी और घरेलू स्तर पर ही साफ-सुथरा माहौल तैयार होगा। अगर यह नियम प्रभावी ढंग से लागू होता है, तो आने वाले समय में पाकिस्तान क्रिकेट को इससे काफी लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर नहीं! ये दिग्गज है भारत का सबसे अमीर कोच, जेब में लेकर घूमता है 320 करोड़ रुपये