Team India: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब महज 10 दिन बाकी है, लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, बीसीसीआई की एक नाकामी टीम इंडिया के लिए बड़ी सजा साबित हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्टीट में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) इस बार एशिया कप में बिना किसी आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर उतर सकती है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला….
बीसीसीआई की नाकामी Team India पर भारी

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) की जर्सी स्पॉन्सर रही कंपनी Dream11 ने सरकार द्वारा पारित नए ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के चलते अपना कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही समाप्त कर दिया है। इस कानून के तहत रियल-मनी गेमिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का विज्ञापन और प्रचार प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ऐसे में Dream11 के पास कोई विकल्प नहीं बचा और उसे भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी। अब नए स्पॉन्सर ढूंढने के मामले में बीसीसीआई को कड़ी मस्कत करनी पड़ रही है। अब खबरें आ रही है कि मानो एशिया कप में भारतीय टीम को बिना आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर उतरना पड़े, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए किसी सजा से कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा
बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती
इस फैसले से बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में स्पॉन्सर का न होना न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि यह संस्थान की छवि पर भी असर डाल सकता है। बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर आपात बैठक की और नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू की है, लेकिन समय बेहद कम है। एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों तक किसी नए प्रायोजक के जुड़ने की संभावना लगभग न के बराबर मानी जा रही है।
बीसीसीआई मैनेजमेंट की नाकामी
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह स्थिति बीसीसीआई की “प्रबंधन नाकामी” के रूप में देखी जा सकती है। लंबे समय तक एक ही श्रेणी के स्पॉन्सर पर निर्भर रहने और वैकल्पिक विकल्प न खोजने का नतीजा अब टीम (Team India) को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, बोर्ड दीर्घकालिक अनुबंध की दिशा में आगे बढ़ रहा है ताकि भविष्य में ऐसी शर्मिंदगी दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से 10 दिन पहले कप्तान पर टुटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी जताया शोक