Team India : टीम इंडिया (Team India) ने कई क्रिकेट सुपरस्टार दिए हैं, लेकिन हर खिलाड़ी आराम की ज़िंदगी से नहीं आता। इनमें तीन क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने से पहले बेहद गरीबी से जूझना पड़ा था।
उनमें से एक का परिवार आज भी एक झुग्गी-झोपड़ी में रहता है, जो उसकी साधारण शुरुआत की याद दिलाता है। उनकी कहानियाँ तमाम मुश्किलों के बावजूद दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, आईये जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी..
1. यशस्वी जायसवाल-पानीपूरी से Team India तक का सफर
यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक साधारण परिवार से आते हैं, जहाँ उनके पिता भूपेंद्र कुमार जायसवाल एक छोटी सी हार्डवेयर की दुकान चलाते थे और उनकी माँ कंचन जायसवाल एक गृहिणी हैं।
बचपन में ही, वह क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई चले गए, जहाँ उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जैसे तंबू में रहना और पानीपूरी बेचने जैसे छोटे-मोटे काम करके गुज़ारा करना। उनकी प्रतिभा को कोच ज्वाला सिंह ने पहचाना, जिन्होंने उन्हें रहने की जगह दी, उनके गुरु बने।
यशस्वी जायसवाल पहली बार 2015 में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने जाइल्स शील्ड मैच में नाबाद 319 रन बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। उसके बाद से जायसवाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
यह भी पढ़ें-टी नटराजन को सिर्फ इतनी सी कीमत में खरीदा सनराईजर्स ने, यॉर्कर किंग जल्द करेगा मैदान पर वापसी
2. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कई नौकरियाँ बदलीं, एक समय एक निजी कंपनी में चौकीदार की नौकरी भी की। अनिरुद्धसिंह चाहते थे कि उनका बेटा सेना में जाए। 2019 में अनिरुद्धसिंह राजनीति में शामिल हो गए।
रवींद्र जडेजा का क्रिकेट सफ़र घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट से शुरू हुआ और 2009 में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज़ हुआ। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया (Team India) को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं, और टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हैं।
3. टी.नटराजन
टी. नटराजन तमिलनाडु के सलेम के पास चिन्नाप्पमपट्टी गाँव के एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता, एस. थंगारासु, एक बुनकर थे और उनकी माँ एक छोटी सी फ़ूड स्टॉल चलाती थीं, जिससे उनका परिवार गरीबी में जी रहा था।
नटराजन की गरीबी से Team India तक के सफर की कहानी प्रेरणा है। उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया और खेल में बड़ा मुकाम हासिल किया। नटराजन ने 20 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और साथ ही अपने परिवार की मदद के लिए अखबार और दूध भी बाँटते थे।
टीपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी इच्छानुसार यॉर्कर गेंदबाजी करने की क्षमता से नाम कमाने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। टीएनपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें PBKS से 3 करोड़ रुपये का आईपीएल अनुबंध मिला और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।