Irfan Pathan Exposed Dhoni, Told Whom He Used To Feed
Irfan Pathan

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक इंटरव्यू इन दिनों चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने क्रिकेट फैंस के बीच एक नई बहस छेड़ दी है। इसमें इरफान ने अपने करियर, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत और टीम इंडिया में सिलेक्शन की अंदरूनी कहानियों पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

धोनी से की थी सीधी बात

Irfan Pathan
Irfan Pathan

स्पोर्ट्स तक को दिए इस इंटरव्यू में इरफान (Irfan Pathan) ने बताया कि उनके करियर के अंतिम दिनों में मीडिया में खबरें चल रही थीं कि धोनी उनके गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश नहीं थे। इस पर उन्होंने खुद जाकर कप्तान से पूछा था। धोनी ने साफ कहा था कि सब कुछ प्लान के हिसाब से चल रहा है और ऐसी कोई शिकायत नहीं है। इरफान के मुताबिक, उन्होंने इसके बाद और सवाल नहीं किए क्योंकि बार-बार पूछना खुद की इज्जत को ठेस पहुंचाना होता।

उन्होंने आगे कहा, “मेरी आदत नहीं है किसी के कमरे में हुक्का सेट करने की या खुशामद करने की। खिलाड़ी का काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मैंने वही किया।”

इस बयान को कई लोग धोनी पर तंज मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। कुछ फैंस का मानना है कि धोनी सिर्फ वही खिलाड़ियों को मौके देते थे जो कप्तान की खुशामद करते थे, जबकि कुछ इसे महज इरफान की व्यक्तिगत सोच मानते हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी, सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

फैंस के बीच मचा घमासान

इरफान के इस बयान ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक वर्ग मानता है कि इरफान जैसे टैलेंटेड ऑलराउंडर के साथ न्याय नहीं हुआ, वहीं दूसरे का कहना है कि टीम इंडिया में हमेशा परफॉर्मेंस के आधार पर मौके मिलते हैं। चाहे जो भी हो, इतना साफ है कि इरफान पठान (Irfan Pathan) का यह बयान क्रिकेट जगत में आज भी चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।

ऐसा रहा करियर

इरफान पठान (Irfan Pathan) भारतीय टीम में लंबे समय तक अहम खिलाड़ी माने जाते थे। बाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20I मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने कुल 301 विकेट झटके और 2800 से ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक और अपने आखिरी वनडे में पांच विकेट लेने जैसे बड़े कारनामों के बावजूद उनका करियर अचानक थम गया।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...