Rhea Chakraborty: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें नया प्यार मिल गया है. आए दिन वह अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ कहीं न कहीं एन्जॉय करती नजर आती हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक प्राइवेट फोटो लीक हुई है. तो चलिए, इस बीच निखिल कामथ के बारे में और जानते हैं.
ऐसे लीक हुई प्राइवेट फोटो

सोशल मीडिया पर एक कैफे में ली गई तस्वीर चर्चा में है, जिसमें जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ और बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) एक साथ नजर आ रहे हैं. एक्स यूजर तनिषा शेठ द्वारा साझा की गई तस्वीर ने दोनों के बारे में अटकलों को हवा दे दी है, जिन्हें पहले भी एक-दूसरे से जोड़ा जा चुका है.
तनिषा शेठ ने अनजाने में सबको में खाना खाते हुए अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड में निखिल कामथ को शामिल कर लिया. X पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पिज़्ज़ा बाय सुब्को (मुझे दुख है कि पॉडकास्ट वाला मेरे तिरामिसू शॉट में आ गया)”
Also read…संन्यास लेने के बाद फिर से मैदान में दिखाई देंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट
Rhea के BF संग तस्वीरें लिक
एक तस्वीर में कामथ अपने दोस्तों के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत इशारा किया कि उनके बगल में बैठी महिला रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लग रही हैं, हालाँकि उनका चेहरा फ़ोन से थोड़ा छिपा हुआ था. एक एक्स यूज़र्स ने लिखा, “मुझे रिया नाम की एक महिला भी दिख रही है. और ज़ेप्टो वाला लड़का भी.
क्या हो रहा है?” एक अन्य ने पूछा, “क्या यह उसकी सेलिब्रिटी गर्लफ्रेंड है?” समूह में शामिल अन्य लोगों की पहचान को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं. कुछ लोगों को लगा कि ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी मौजूद थे.
कौन हैं Nikhil Kamath?
निखिल कामथ का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था और उन्होंने केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. निखिल ने एक कॉल सेंटर में भी काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल की पहली सैलरी महज 8 हजार रुपए थी. निखिल एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एक रियल एस्टेट निवेश कंपनी और एक प्रॉप टेक कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं. निखिल एक प्रसिद्ध यूट्यूबर भी हैं और WTF is with Nikhil Kamath नाम से प्लेटफॉर्म पर एक चैनल चलाते हैं.