Sarah-Got-Engaged-Without-Any-Noise-Now-The-Name-Of-The-Groom-And-The-Wedding-Date-Is-Revealed

Sarah: क्रिकेट सितारों की अक्सर शादियां और सगाई भव्य अंदाज़ में होती हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग रहा। सादगी और प्राइवेसी के साथ सारा ने अपनी सगाई पूरी कर ली है। लंबे समय से उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन सारा (Sarah) ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी और परिवार की मौजूदगी में चुपचाप रिंग सेरेमनी कर ली। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..

Sarah ने की सगाई

Sarah
Sarah

दरअसल हम जिस सारा (Sarah) की बात कर रहे है, वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान नहीं बल्कि फैशन डिज़ाइनर सारा चारनच है। जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस से सगाई कर ली है। दोनों ने अपने रिश्ते की नई शुरुआत बेहद प्राइवेट तरीके से की, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिए फैन्स के साथ साझा की।

यह भी पढ़ें: 27 साल बाद लौट रहा है ‘कृष’, राकेश रोशन ने ‘कृष 4 की रिलीज डेट का किया ऐलान

सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर

सारा (Sarah) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “On a boat off the coast of Spain, I said the easiest yes of my life” यानी “स्पेन के तट पर नाव पर मैंने अपनी ज़िंदगी की सबसे आसान ‘हाँ’ कह दी।” इस खास मौके पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। तस्वीरों में खूबसूरत समुद्री नज़ारे और सारा की हाथों में सजी चमकदार अंगूठी साफ दिखाई दे रही थी।

लंबे समय से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

मार्कस स्टोयनिस और सारा (Sarah) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा शोर-शराबा नहीं किया। क्रिकेट फील्ड से बाहर स्टोयनिस हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लो-की रखते हैं। यही वजह है कि उनकी सगाई की खबर भी चुपचाप लेकिन बेहद खास अंदाज़ में सामने आई।

सामने आई शादी की डेट

शादी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साल 2026 की शुरुआत में सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि अभी तक कपल की ओर से शादी की डेट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सगाई के बाद से फैंस उनकी शादी को लेकर उत्साहित हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

कौन है Sarah Czarnuch?

सारा (Sarah) चारनच सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि एक सफल फैशन डिज़ाइनर और स्किनकेयर एक्सपर्ट भी हैं। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है और मैगज़ीन कॉलम्स में फैशन व ब्यूटी टिप्स भी लिखती हैं। सारा को ऑस्ट्रेलिया की स्टाइल आइकन भी कहा जाता है। उनकी लोकप्रियता और ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ाव के कारण उनकी और स्टोयनिस की जोड़ी को लोग “परफेक्ट कपल” मानते हैं।

यह भी पढ़ें: नेपाल में मचे बवाल पर मनीषा कोइराला हुई भावुक, कहा- दिल रो रहा है अपने देश की हालत देख

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...