Swara Bhaskar'S Message Went Viral On Social Media
Swara Bhaskar's message went viral on social media

Swara bhaskar: मुंबई में गणपति उत्सव के दौरान, बॉलीवुड हस्तियाँ अक्सर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए लोकप्रिय मंडलों में जाती देखी जाती हैं. इस बीच, स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) भी अपने पति फहाद और बेटी के साथ पंडाल में नजर आई थी. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं.

तो इस बीच आइए आगे जानते हैं स्वरा भास्कर के उस संदेश के बारे में, जिसमें उन्होंने जनता से इजरायली उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है.

Swara bhaskar ने क्या कहा?

स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) ने कहा की ”हम अब भी अपनी आँखों से देख रहें हैं की गाजा में क्या हो रहा है. आपकी उम्र के बच्चे गाजा में नागरिक पत्रकार बनकर फोन पर अपनी कहानी दर्ज कर रहें हैं. शायद हम बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं हम वहां जाकर उनकी मदद नहीं कर सकते हैं. हम वहां जाकर उन्हें खाना या उनकी सहायता नहीं कर सकते हैं उनके संघर्ष का हिस्सा शारीरिक रूप से नहीं बन सकते लेकिन हम गवाही दे सकते हैं.”

Also Read…..Gen-Z Protest से क्यों डरी नेपाल सरकार? कुछ घंटों बाद ही क्यों हटा दिया सोशल मीडिया से बैन?

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार

आगे उन्होंने ये भी कहा की” क्योकि जब इतिहास इस वक़्त को याद करेगा तो वहां गवाही मांगेगा और वह गवाही हम और आप देंगे. जिन्होनें गाजा के नरसंहार को अपनी आँखों से देखा है. तो मैंने एक बहुत ही बुनियादी स्तर पर गवाही देने के लिए कहा है. देखिये इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है पलिस्तीन में रहने का जन्मसिद्ध अधिकार है ये सब झूठ और प्रचार हैं.

मैं ये सब बार-बार कहती हूँ की यहूदियों का उत्पीड़न और नरसंहार एक ऐतिहासिक सच्चाई है. नाजियों में 60 लाख यहूदियों को मारा लेकिन वो जो उत्पीड़न था वो एक वाइट यूरोपियन था. उसकी जो भरपाई और सजा है वो ब्राउन मुस्लिम एशियन लोग क्यों दें?”

रंगभेद अब भी चालू

बता दें की स्वरा भास्कर (Swara bhaskar) ने आगे ये भी कहा की “ये बहुत बुनियादी बात है. पूरी दुनिया में ज्यादातर उपनिवेशवाद खत्म हो चुका है. जो एक्स उपनिवेश हैं वो आजाद हैं. फिलिस्तीन अकेली एक ऐसी जगह है जहाँ सम्रज्वादी महत्वकांक्षाएं जीवित है. और जहाँ इजराइल एक बषाती रंगभेद का प्रैक्टिस कर रही है जो चीजें दक्षिण अफ्रीका में 1994 में खत्म हुई थी. और हमें लगा रंगभेद अब खत्म हो गया है.

रंगभेद फिलिस्तीन में जीवित है. और इससे ज्यादा बुरी-गंदी और अन्यायपूर्ण चीजें कुछ नहीं हो सकती है. तो इस दुनिया में हमें नागरिक होने के नाते इजराइल जो फिलिस्तीन में कर रहा है उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.”

Swara bhaskar की प्रोफेशनल लाइफ

Swara Bhaskar
Swara Bhaskar

काम की बात करें तो स्वरा इन दिनों अपने पति फहाद के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नज़र आ रही हैं। इस शो को मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं। शो में मशहूर जोड़ियों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं जिनसे उनकी बॉन्डिंग और अंडरस्टैंडिंग की परीक्षा होती है।

Swara bhaskar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...