Star: कहते हैं समय का पहिया एक न एक दिन जरूर बदलता है. अगर आज कोई व्यक्ति सड़क पर सो रहा है तो कोई नहीं जानता कि वह अपनी लग्न और मेहनत से कल हीरों से बने बिस्तर पर सो रहा होगा. ऐसा ही कुछ इस बॉलीवुड अभिनेता के साथ भी हुआ.
उन्होंने हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान दिया है. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं आखिरकार कौन हैं वो स्टार (Star) जो फुटपाथ पर सोने के देते थे 6 रुपए?
जानें कौन हैं ये Star?
View this post on Instagram
ये कोई और स्टार (Star) नहीं बल्कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ‘उस समय जुहू सर्कल के बीचों-बीच एक बगीचा था. वहाँ सिग्नल नहीं था. हम वहाँ सोते थे, लेकिन कई बार वे हमें पीटकर भगा देते थे. फिर हम वर्सोवा लिंक रोड पर चले जाते थे. वहाँ एक बड़ा सा फुटपाथ था. लोग वहाँ लाइन लगाकर सोते थे, लेकिन वहाँ सोने के लिए छह रुपये देने पड़ते थे.’
Also Read…बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की 4 ऐसी आदतें, जो उनके फिल्मी करियर में बनी रोड़ा
एक्टर का करियर

हालांकि कई लोगों को लगता है कि स्टार (Star) अनुराग ने साल 2007 में फिल्म ब्लैक फ्राइडे से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन आपको बता दें कि अनुराग ने फिल्म पांच से डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई क्योंकि उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अनुराग ने ब्लैक फ्राइडे बनाई और इस फिल्म पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया क्योंकि यह एक विवादास्पद विषय पर बनी थी.
कम ही लोग जानते हैं कि अनुराग पहले थिएटर आर्टिस्ट थे और उन्होंने एक्टिंग सीखी थी. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, लक बाय चांस, देव डी, गुलाल, शागिर्द, अय्या, भूतनाथ रिटर्न्स जैसी फिल्में शामिल हैं.
कितनी है नेट वर्थ?
स्टार (Star) की नेटवर्थ, लग्जरी घर और कारों के बारे में. आपको बता दें कि अनुराग सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले निर्देशकों में से एक हैं. caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग की कुल नेटवर्थ 806 करोड़ रुपये है. अनुराग की कुल संपत्ति में फिल्मों से उनकी कमाई, व्यक्तिगत निवेश और उनके प्रोडक्शन हाउस से होने वाली कमाई शामिल है.
अनुराग के पास हैदराबाद में एक आलीशान घर है. इस घर की कीमत 6 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, अनुराग के पास कई देशों में भी संपत्तियाँ हैं, जिनके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.