Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक बड़ा टूर्नामेंट नहीं, बल्कि कई खिलाड़ियों के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है। नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लगातार उभरने से टीम में जगह बनाए रखना अब पहले से कहीं ज़्यादा मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताएंगे, जिन्हें शायद हम इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय जर्सी में दोबारा न देखें।

1. संजू सैमसन
संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा स्टार माना गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जितने मौके मिले, उतनी निरंतरता वह दिखा नहीं पाए। विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत और वनडे प्रारूप में केएल राहुल यह जिम्मा संभाल रहे हैं। एकमात्र टी20 में संजू को अब तक लगातार जगह मिल रही थी, लेकिन अब यहाँ जितेश शर्मा जैसे युवा भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) उनके लिए आखिरी बड़ा मंच साबित हो सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
2. वरुण चक्रवर्ती
आईपीएल में अपने रहस्यमयी स्पिन से चर्चा में आए वरुण चक्रवर्ती ने जब टीम इंडिया का डेब्यू किया तो उनसे बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन चोट, फिटनेस और अस्थिर प्रदर्शन ने उनके करियर को रोक दिया। फिलहाल कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसी पक्की स्पिन जोड़ी टीम में मौजूद है, ऐसे में वरुण के लिए भविष्य में भी टीम में अपनी जगह बनाए रखना लगभग नामुमकिन लग रहा है।
3. शिवम दुबे
शिवम दुबे ने हाल के समय में अपनी पावर-हिटिंग से अच्छा असर डाला है, लेकिन ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या पहले से टीम में मौजूद हैं। हार्दिक के फिट रहने पर दुबे की भूमिका सीमित हो जाती है। लगातार स्क्वाड में जगह बनाए रखना उनके लिए चुनौती है और संभव है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद उन्हें दोबारा कभी टीम इंडिया में जगह न मिले।
यह भी पढ़ें: कभी शुभमन गिल को कराता था प्रैक्टिस, अब Asia Cup में उन्हीं के खिलाफ भिड़ेगा ये क्रिकेटर